Home News Business

नौ और उपद्रवी गिरफ्तार, बीटीपी नेता को जेल भेजा,14 को प्रोडक्शन वारंट से पकड़ा, बाकी उपद्रवियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रहे

Banswara
नौ और उपद्रवी गिरफ्तार, बीटीपी नेता को जेल भेजा,14 को प्रोडक्शन वारंट से पकड़ा, बाकी उपद्रवियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रहे
@HelloBanswara - Banswara -

डूंगरपुर : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को 14 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं बीटीपी नेता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बीटीपी नेता टांटिया गणेशपुर निवासी उमेश डामोर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेजने के आदेश हुए थे। कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं पुलिस की तरफ से उपद्रव में शामिल लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।

रणसागर के पास उपद्रव मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी : गणेशपुर। दोवड़ा क्षेत्र में उपद्रव, आगजनी व रोड जाम करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। थानाधिकारी रुपलाल मीणा ने बताया कि सुलई पगारा निवासी मणीलाल पुत्र बापुलाल मीणा, भूपेंद्र पुत्र सेवाजी परमार, सुलई खेरवाड़ा निवासी सुरेश पुत्र अर्जन अहारी, हथाई फला गंगनाला निवासी विक्रम पुत्र अमरा अहारी, पगारा निवासी सुरेश पुत्र कालूराम परमार, बटीकड़ा निवासी प्रिंस पुत्र हीरालाल ननोमा, मसानिया निवासी चिनल पुत्र दिनेशचंद्र परमार को गिरफ्तार किया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×