Home News Business

जेल में बंदी के बिस्तर के निचे मिला मोबाइल

Banswara
जेल में बंदी के बिस्तर के निचे मिला मोबाइल
@HelloBanswara - Banswara -

स्टाफ को दी धमकी, अभक्गता पर केस दर्ज
बांसवाडा जिला जेल में तलाशी के दौरान बंदियों के पास से मोबाइल, चार्ज के अलाबा तंबाकू के पाउच बरामद हुए है। जेल की कड़ी सुरक्षा के बीच बंदियों के पास से इस तरह से मोबाइल और तंबाकू मिलने सुरक्षाको लेकर भी सवाल उठ रहे है। इतना ही नहीं, बदियों से तलाशी ले रहे स्टाफ को धमकी तक दे दी।  जिसके बाद जेल अधीक्षक हेमंत सालल्‍ची ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

जेल अधीक्षक साल्ची ने बताया कि 31 जनवरी की सुबह जेल स्टाफ और आरएसी स्टाफ की संयुक्त जाब्ते के साथ वार्ड नंबर 1 की बैरक 1,2,3 और बैरक 11 की तलाशी ली। बैरक 1 में विचाराधीन बंदी परतापुर निवासी शराफत मोहम्मद के बिस्तर के नीचे एक थैले में सुराख बनाकर मोबाइल छिपा रखा था। बैरक 11 में बंदी अलबक्स खान के पासा से तंबाकू के पाउच मिले। बैरक नंबर 1 में बंदी महेश प्रजापत और 2 में बंदी शराफत मोहम्मद ने तलाशी देने से इनकार कर दिया। स्टाफ के साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं, बंदी ने कर्मचारियों को बाहर में देख लेने की धमकी तक दे डाली। रिपोर्ट में इन बंदियों पर राजकार्य में बाधा डालने और जेल अनुशासन को तोड़ने की शिकायत की गई। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×