Home News Business

नागावाड़ा में युवा पौधों को गोद लेकर करते हैं देखभाल

Banswara
नागावाड़ा में युवा पौधों को गोद लेकर करते हैं देखभाल
@HelloBanswara - Banswara -

पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, प्रकृति ने आभास दिला दिया है कि, ऐसी महामारियों से प्रकृति ही रक्षा कर सकती है। आज पूरे विश्व में ऑक्सीजन की कमी है, ऐसे समय में हर कोई पेड़ लगाने की बात तो करता है लेकिन धरातल पर कार्य कोई नहीं करता। लेकिन पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य को गांव नागावाड़ा के ग्रामीणों ने मिलकर पूरा किया है। दो साल पहले गांव के कुछ युवाओं ने मिलकर गोल्डन ड्रॉप्स फाउंडेशन की स्थापना की। गोल्डन ड्रॉप्स फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण, स्वच्छता अभियान गांव सौंदर्यीकरण जैसे सामाजिक कार्य किए गए। इन दो सालों में युवाओं द्वारा गांव में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। जिनमें पूरे के पूरे 100 पौधे आज वृक्षों का रूप ले चुके हैं। हर वर्ष पौधरोपण कर गांव के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाता है। जिसमें गांव के समस्त ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत स्तर के समस्त कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि गर्मी के दिनों में भी युवाओं द्वारा ग्रुप बनाकर इन पौधों को पानी पिलाया जाता है। गांव के लोगों द्वारा परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस, सालगिरह, श्रद्धांजलि आदि अवसरों पर किए गए आर्थिक सहयोग से फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण पर खर्च किया जाता है। फाउंडेशन के प्रवक्ता हीरालाल पटेल उप सरपंच ने बताया कि इस वर्ष कालिका माता मंदिर एवं विद्यालय मैदान को फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है। जिसके तहत समस्त प्रकार के सौंदर्यीकरण और पौधरोपण का कार्यक्रम 5 जून को किया जाएगा।


हीरालाल पटेल उप सरपंच ने बताया कि इस वर्ष कालिका माता मंदिर एवं विद्यालय मैदान को फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है। जिसके तहत समस्त प्रकार के सौंदर्यीकरण और पौधरोपण का कार्यक्रम 5 जून को किया जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×