Home News Business

रक्षा मंत्रालय ने 'मेक इन इंडिया’के तहत स्वदेशी कंपनी के साथ 10 लाख हैंड ग्रेनेड्स का किया करार

National
रक्षा मंत्रालय ने 'मेक इन इंडिया’के तहत स्वदेशी कंपनी के साथ 10 लाख हैंड ग्रेनेड्स का किया करार
@HelloBanswara - National -

रक्षा क्षेत्र में भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और प्रोत्साहन देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बड़ा करार किया है। मंत्रालय (एमओडी) की खरीद इकाई ने गुरुवार को भारतीय सेना को 409 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 10 लाख मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड्स की आपूर्ति के लिए मैसर्स इकोनॉमिक एक्सप्लोजिव लिमिटेड (ईईएल), (सोलर ग्रुप) नागपुर के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। ये ग्रेनेड भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विश्व युद्ध-2 विंटेज डिजाइन वाले हैंड ग्रेनेड की जगह लेंगे

मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड को डीआरडीओ/टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरीज (टीबीआरएल) द्वारा डिजाइन किया गया है और मैसर्स ईईएल, नागपुर द्वारा बनाया जा रहा है। ये उत्कृष्ट डिजाइन वाले ग्रेनेड हैं, जिन्हें आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह की लड़ाई में उपयोग किया जा सकता है। भारत सरकार के संरक्षण में सार्वजनिक-निजी साझेदारी का प्रदर्शन करने वाली अग्रणी परियोजना अत्याधुनिक गोला बारूद प्रौद्योगिकियों में “आत्म निर्भरता” को सक्षम बनाती है और इसकी सामग्री 100 प्रतिशत स्वदेशी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×