Home News Business

आज से पटवारी 4 दिनाें की पेन डाउन हड़ताल पर, तहसील कार्यालय में उपस्थिति देंगे

Banswara
आज से पटवारी 4 दिनाें की पेन डाउन हड़ताल पर, तहसील कार्यालय में उपस्थिति देंगे
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| विभिन्न मांगाें काे लेकर अांदाेलनरत पटवारी सरकार की अनदेखी के विराेध में 1 से 4 मार्च तक पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। इन चार दिनाें में वे अपनी उपस्थिति पटवार मंडल के बजाय तहसील कार्यालय में देंगे। रविवार काे जयपुर में सरकार के साथ पटवार संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता विफल हाेने के बाद यह निर्णय लिया गया। साथ ही पटवार हक यात्रा कार्यक्रम के तहत अांदाेलन के अगले चरण के कार्यक्रमाेंं की घाेषणा कर दी गई। पेन डाउन हड़ताल के बाद 8 मार्च काे सभी जिला मुख्यालयाें पर महिला पटवारी उपवास रखेंगी।

    जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे धरनास्थल पर संभागवार धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमेंं उदयपुर संभाग के पटवारी 7 व 8 मार्च काे जयपुर पहुंच धरना देंगे। राजस्थान पटवार संघ के स्थानीय जिलाध्यक्ष गिरवरसिंह सिंह लबाना ने बताया कि पिछले 14 माहाें से प्रदेश के पटवारी ग्रेड पे 3600 किए जाने सहित तीन सूत्रीय मांगाें काे लेकर अांदाेलन कर रहें हैं, लेकिन सरकार पूर्व में हुए लिखित समझाैते के बावजूद उन मांगाें के बारे में संज्ञान नहीं ले रही है। इसके विराेध में पटवार संघ के आह्वान पर 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य का बहिष्कार कर रखा है।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×