Home News Business

दिवाली पर घर लौटा था इंजीनियरिंग बेटा, मां पकौड़ी देने गई, फंदे पर मृत लटका मिला

Banswara
दिवाली पर घर लौटा था इंजीनियरिंग बेटा, मां पकौड़ी देने गई, फंदे पर मृत लटका मिला
@HelloBanswara - Banswara -

मोहन कॉलोनी में इंजीनियरिंग के छात्र ने रविवार सुबह अपने ही घर में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। इसका पता तब चला जब युवक की मां पकौड़ी देने कमरे में गई। भीतर बेटे को फंदे से लटका देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में युवक को नीचे उतारा गया और एमजी अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दुखद घटना मोहन कॉलोनी स्थित गली नंबर 6 में कैलाशचंद्र वोरा के घर हुई। उनके बेटे अमन ने खुदकुशी कर ली। हालांकि, अमन ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर परिवार भी हैरत में है। परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है लेकिन पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमन जयपुर से इंजीनियरिंग कर रहा था। दीवाली पर घर लौटा था। आहत पिता कैलाश वोरा ने बताया कि वह कॉलोनी में ही समाज की बैठक में गए थे। दोपहर 11:45 बजे उन्हें बेटी हीना ने कॉल किया कि अमन को कुछ हो गया है। इस पर कैलाश उनके साथी लोकेश शुक्ला को लेकर घर पहुंचे। हालांकि, इससे पहले अमन के जीवित होने की आस में परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतार लिया था। जब परिजनों ने कैलाश को अमन के फंदे से लटकने की बात कही तो उनके होश उड़ गए। तत्काल अमन को कार से एमजी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया अमन अक्सर मोबाइल इस्तेमाल करते ही देखते थे, लेकिन उसके हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वह तनाव में होगा।

घटना से पहले भी वह मंदिर से दादी को घर लाया था। ऐसे में परिजन भी सकते में है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि अमन को खुदकुशी करनी पड़ी। पिता कैलाश सेवानिवृत्त शिक्षक है। मां गृहिणी है। दो बहने है जिनकी शादी हो चुकी है। ऐसे इकलौते बेटे के इस तरह मौत पर परिवार सदमे में है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×