Home News Business

दिगम्बर संत सुनिल सागर के चातुर्मास की घोषणा हुई, प्रतापगढ़ क्षेत्र में होगा चातुर्मास

Pratapgarh
दिगम्बर संत सुनिल सागर के चातुर्मास की घोषणा हुई, प्रतापगढ़ क्षेत्र में होगा चातुर्मास
@HelloBanswara - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के बगवास (प्रतापगढ़) स्थित पंच बालयति एवं त्रिमूर्ति जैन मंदिर मे विराजित दिगम्बर संत आचार्य भगवन संत शिरोमणि अध्यात्म योगी प्राकृत ज्ञान केसरी संयम भूषण अंकलिकर के चतुर्थ पट्टाधीश 108 सुनील सागर के चातुर्मास की घोषणा की गई सकल दिगंबर जैन समाज एवं मुनि सेवा कमेटी के प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल ने बताया कि चातुर्मास के अंतर्गत आचार्य श्रीससंघ के चरण पर्युषण महापर्व तक प्रतापगढ़ क्षेत्र के बगवास स्थित पंच बालयति एवं त्रिमूर्ति जैन मंदिर में विराजित रहेंगे। इसके बाद आचार्य 108 सुनील सागर महाराज ससंघ शांतिनाथ में विराजित रहेंगे आज प्रतापगढ़ की कांठल की धरा में स्थित पंच बालयति एवं त्रिमूर्ति जैन मंदिर जी पर प्रतापगढ़ की सकल दिगम्बर जैन समाज को गुरुदेव ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया इसके पश्चात चातुर्मास की घोषणा की गई। आचार्य के पर्युषण पर्व तक के चातुर्मास का पुण्यलाभ बगवास में स्थित पंच बालायति एवं त्रिमूर्ति जैन मंदिर के ट्रस्टी सेठ चंदन मल कोटिया और सेठ केसरीमल दोषी को मिला। पिछली बार 2015 में प्रतापगढ़ वासियों के सौभाग्य से चातुर्मास के लिए हमें आचार्य श्री के आशीर्वाद का पुण्यलाभ मिला था। यह प्रतापगढ़ का सौभाग्य है कि आज पुनः 2020- 21 का चातुर्मास का पुण्यलाभ प्रतापगढ़ क्षेत्र को मिला है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×