Home News Business

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

Banswara
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे
@HelloBanswara - Banswara -

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसमें राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भी अधिकृत है।

जिला उद्योग केन्द्र, उदयपुर के संभाग अधिकारी (खादी) गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख व सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख तक के ऋण का प्रावधान है।

जिसमें विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख और सेवा क्षेत्र में 5 लाख से अधिक इकाई लागत होने पर आठवीं पास होना आवश्यक है। साथ ही इससे कम के प्रोजेक्ट पर आठवीं से कम उत्तीर्ण या साक्षर आवेदक भी आवेदन कर सकता है।

इच्छुक नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार, शिल्पकार, तकनीक दक्ष व प्रथम पीढ़ी के उद्यमी अपना आवेदन स्थानीय ई-मित्र द्वारा वेबसाइट www.kvic.org.in में केवीआईसी ऑनलाईन पीएमईजीपीई पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फाॅर्म फाॅर इंडिविजुअल पर केवीआईबी एजेंसी का चयन पीएमईजीपीई ऑनलाईन आवेदन और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

आवेदनकर्ता एजेन्सी को चुनाव करते समय केवीआईबी के खाने में राइट का निशान लगाए। किसी प्रकार की समस्या होने पर संभाग अधिकारी(खादी) को मोबाइल नं 9413018511 पर जानकारी ले सकते हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×