Home News Business

अरनोद : दलोट में रात के समय पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरनोद
अरनोद : दलोट में रात के समय पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
@HelloBanswara - अरनोद -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट

अरनोद । जिले के अरनोद उपखंड की सालमगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दलोट कस्बे में रविवार रात को पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए सालमगढ़ थाना प्रभारी करनाराम जाट ने बताया कि शुभम मालानी पुत्र प्रह्लाद मालानी उम्र 31 साल निवासी जावरा मध्यप्रदेश ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि रविवार रात करीब 11:45 पर 10 अज्ञात बदमाश द्वारा व्यक्तियों द्वारा उनके पेट्रोल पंप पर अचानक पत्थरबाजी की गई, और गाली गलोज करते हुए सभी कर्मचारी के साथ मारपीट की व पंप की सिलक में रखे 8 हजार तीन सौ रुपये लूट ले गए थे। पुलिस ने इस संदर्भ में प्रकरण संख्या 194 / 220 धारा 394, 427 ,110 में मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सालमगढ़ थाना अधिकारी करना राम जाट नेतृत्व में पुलिस टीम घटित की थी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए, दलोट पंप पर वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने वारदात में शामिल दसरथ उर्फ रवि पुत्र शान्तिलाल तेली उम्र 25 साल निवासी बजरंगगढ़, थाना हथुनिया, श्याम लाल पुत्र रामनारायण तेरी उम्र 30 साल निवासी घोटारसी थानां हथुनिया, सुमित पुत्र कैलाश तेली उम्र 19 साल निवासी बजरंगगढ़, थानां हथुनिया, मुकेश पुत्र देवीलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी बजरंगगढ़ थाना हथुनिया नितेश पुत्र मांगीलाल तेली उम्र 21 साल निवासी बजरंगगढ़ थानां हथुनिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में काम मे ली गई टवेरा गाड़ी को भी बरामद किया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम में सालमगढ़ थानां प्रभारी करनाराम जाट, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, हेमंत सिंह, बाबूलाल, राकेश कुमार, अरविंद सिंह शामिल थे। 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×