Home News Business

त्यौहार में लॉकडाउन की पलना नहीं करने पर होगी कार्यवाही

Banswara
त्यौहार में लॉकडाउन की पलना नहीं करने पर होगी कार्यवाही
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाडा जिला कलेक्ट्री सभागार में आज जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा, एसपी केसरसिंह शेखावत, एडीएम नरेश बुनकर ने बाँसवाड़ा शहर के समाज के प्रमुख लोगो एकत्रित कर बैठक ली और सर्व समाज से कोरोना वायरस के लाक डाउन की पालना करने की अपील की।

बैठक में कहा की आने वाले त्योहारों में सभी को अपने घरो में बैठकर ही यह त्योहार मनाना है और लॉक डाउन के नियमों की पलना करनी है नियम तोड़ने पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही बिना मास्क के अब कोई घुमता दिखाई दिया उस पर मुकदमा दर्ज होगा और एक साल की सजा का भी प्रावधान है।

इस दौरान  जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा, एसपी केसरसिंह शेखावत, एडीएम नरेश बुनकर, सभापति जेनेन्द्र त्रिवेदी, पुर्व मंत्री भवानी जोशी, अंजुमन इस्लामिया के सदर व अन्य समाज के पदाधिकारी भी मोजुद थे।
 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×