Home News Business

बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्यों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्यों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
@HelloBanswara - -

Banswara July 19, 2018 - जिले की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एस.पी. सिंह और उमा रतनू ने बुधवार सुबह जिला मुख्यालय के दो आंगनवाड़ी केन्द्रों, किशोर गृह, शिशु गृह और सदर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा बाल संरक्षण गतिविधियों का जायजा लिया।     

बीते कल सुबह यहां पहुंचे सदस्यों ने आंगनवाड़ी केन्द्र 36 ए व 36 बी का निरीक्षण करते हुए यहां पर बच्चों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सदस्यों ने बच्चों के बीच बैठकर खेल खेले और बच्चों से संवाद करते हुए उनको दी जा रही सेवाओं की पुष्टि की। उन्होंने केन्द्र की साफ-सफाई की सराहना की और बच्चों को नियमित पोषाहार देने और विद्यालय पूर्व शिक्षा देने का आह्वान किया। इसी प्रकार सदस्यों ने किशोर गृह व शिशु गृह में बच्चों की देखभाल के बारे में जानकारी ली वहीं सदर थाने में बाल डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दिलीप रोकड़िया भी मौजूद थे।  

शेयर करे

More news

Search
×