Home News Business

Bheem Kund

Bheem Kund
@HelloBanswara - -

भीम कुंड बांसवाडा जिले गढ़ी मार्ग पर तलवाड़ा से सामागढ़ा वाले मार्ग पर 7 किलो मीटर चले फिर वही आप किसी से आसपास जानकारी ले सकते हो । वही पर भीम कुंड है ।

भीम कुंड एक खूबसूरत जगह है जो जिला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर स्थित है। लोककथाओं के अनुसार अपने वनवास के दौरान पांडव(महाभारत के) इसी स्थान पर रहते थे। यही उनका अग्यात्वास था यहाँ पर सुरंग

है, ऐसा माना जाता है कि यह सुरंग दूर जाकर घोटिया अंबा नामक जगह पर समाप्त होती है और पांडवों ने इसका इस्तेमाल बारिश से बचने के लिए किया था। यहाँ पर द्रोपदी कुण्ड भी जहाँ से पानी हमेशा निकलता रहता है वो भी गरम होता है दुसरे पानी तुलना में. जब अधिक पानी आता है तो यहाँ बहुत मन को मोहने वाला झरना चालू हो जाता है, और रास्ता बंद भी हो जाता है.

इस पवित्र स्थान पर एक बार समय निकालकर दर्शन करने चाहिए.

शेयर करे

More Tourism

Search
×
;