Home News Business

Lodha Hanuman ji

Lodha Hanuman ji
@HelloBanswara - -
बुजुर्गो द्वारा बताया जाता है की कई वर्षो पूर्व इस मंदिर के सामने बड के पेड़ के पास यह प्रतिमा आधी जमीन में और आधी जमीन से ऊपर थी. फिर कुछ समय पश्च्यात यह मंदिर का निर्माण किया गया और इस प्रतिमा को यहाँ पर स्थापित की गई, प्रतिस्था करने से पूर्व इस प्रतिमा से 1.5 क्विंटल मली उतारी गई इस मली को बेलगाडी से बेनेश्वेर के अबुधारे में विसर्जित की गई. उसके पश्च्यात अभिसेख किया गया.

मंदिर का समय
प्रात: 06 से 11 
सायंकाल 4 से 9 

पुजारी : अरविन्द कुमार शर्मा ग्राम कुपड़ा (इस वंश की चोथी पीडी इस मंदिर की पूजा करते हुवे )

कार्यक्रम : 
* रंगपंचमी पर पाटोत्सव (प्रसाद व लंगर, सुंदरकांड ) 
* हनुमान जयंती 

 यह मंदिर लोधा ग्राम सेवा समिति में है. इसके मुख्या सहयोगी गावं के मुखिया लालजी भाई पटेल , नाथूजी, ताजेंग जी , कुरिय जी , हिरजी, कलजी , लुणजी -मगनजी मेहता परिवार व अन्य गावं के गणमान्य लोग व पूर्व सरपंच देवि लालजी कलाल, किशन लाल जी कला
2024 Fun Festiva
शेयर करे

More Tourism

Search
×
;