Home News Business

चर्च आफ नोर्थ इंडिया बांसवाड़ा में आराधना, इसे वेडनसडे राख का बुधवार कहते है

Banswara
चर्च आफ नोर्थ इंडिया बांसवाड़ा में आराधना, इसे वेडनसडे राख का बुधवार कहते है
@HelloBanswara - Banswara -

बीते कल बुधवार को संध्या 6ः30 बजे शरणस्थान चर्च, चर्च आफ नोर्थ इंडिया बांसवाड़ा में आराधना हुई यह वेडनसडे राख का बुधवार कहलाता है.

 इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है की राख पश्चाताप का‌ चिन्ह है यहूदी लोग शोक के समय, पापों से पश्चाताप करते समय अपनी देह पर राख डालते थे, राख, मिट्टी, धूल से मनुष्य बना यह प्रकट करती है तथा मनुष्य नश्वर है, इस आराधना कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीपक सिंह ने प्रार्थना की पवित्र बाइबल में से पढ़ा गया, सामुहिक स्वर में गीत गाए गए. रेवरेंड डिक्सन विल्सन ने उपदेश दिया की मानव जीवन अनमोल है प्रभु यीशु क्राइस्ट ने अपना बलिदान देकर मानव के निरर्थक जीवन को सार्थक बना दिया. अन्त में रेवरेंड डिक्सन विल्सन ने  प्रार्थना की व आशीष वचन कहा।

शेयर करे

More news

Search
×