Home News Business

FASTag कार पर कहां लगाना है? जानें सही जगह, तरीका और सावधानियां

National
FASTag कार पर कहां लगाना है? जानें सही जगह, तरीका और सावधानियां
@HelloBanswara - National -

सरकार देश के हर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर मौजूद टोल प्लाजा पर राष्‍ट्रीय इलैक्‍ट्रॉनिक टोल संग्रह (FASTag) चालू कर चुकी है. फास्टैग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पहल है. यह एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है. जब फास्टैग की मौजूदगी वाला व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स फास्टैग से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से स्वत: कट जाता है.

इस लेन-देन के लिए गाड़ियों को रुकने की जरूरत नहीं होती. व्हीकल ओनर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजेक्शन की सूचना मिल जाती है. इससे समय की बचत होती है और व्हीकल बेरोकटोक गंतव्य की ओर जा सकते हैं. 

FASTag को कहां लगाएं, जानें स्टेप्स

  • सबसे पहले फास्‍टैग स्टीकर के चिपकने वाली कवर को निकाल दें.
  • फास्‍टैग को कार के फ्रंट शीशे या विंडशील्ड के ऊपरी भाग के बीच में लगाएं. इसे गाड़ी के अंदर से या रियर व्यू रिवर के पीछे लगाएं.
  • फिर फास्‍टैग स्टीकर को विंडशील्ड पर आराम से दबाकर लगाएं.
  • हमेशा फास्‍टैग स्टीकर की चिपकने वाली तरफ को बाहर की तरफ रखें.
  • एक बार स्टीकर चिपक जाए, तो उसे निकालने या किसी ओर जगह लगाने की कोशिश न करें.

FASTag को लगाते हैं कुछ ऐसी चीजें जो आपको नहीं करनी हैं, वे भी ध्यान में रखें:

  • फास्‍टैग को किसी गंदे या गीले शीशे पर न लगाएं.
  • अगर फास्‍टैग को चिपकाने वाली गोंद कम है तो उसे लौटाकर बदल लें.
  • फास्टैग को चिपकाने के लिये दूसरी चीज जैसे cello टेप का इस्तेमाल न करें.
  • फास्‍टैग को फाड़ने या छुड़ाने की कोशिश न करें.
शेयर करे

More news

Search
×