Home News Business

बागीदौरा में ऐसा पानी पिला रहा जलदाय विभाग, 5 लाख मेंं पाइप लाइन बिछाई, पर कुएं पर नहीं लगाया फिल्टर प्लांट

Banswara
बागीदौरा में ऐसा पानी पिला रहा जलदाय विभाग, 5 लाख मेंं पाइप लाइन बिछाई, पर कुएं पर नहीं लगाया फिल्टर प्लांट
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोनाकाळ का पानी...
बागीदौरा. गर्मी के बीच उपखंड मुख्यालय पर बाशिंदों को दो दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है और वह भी पीला दूषित पानी है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। कस्बे के सेवक व पाटीदार मोहल्ला, जैन मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस रोड क्षेत्र की कॉलोनी में 150 पेयजल कनेक्शन हैं। ये सभी लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। यहां पानी की आपूर्ति नौगामा की हुक नदी के समीप कुंए से हो रही है। इस नदी के पास कुंए पर निर्मित टंकी में छेद हैं और गंदा पानी भी इसमें मिल रहा है। साथ ही झाड़ियां उग आई हैं और कुंए का पानी भी साफ नहीं है। इस टंकी आपूर्ति होने वाले पानी से बदबू भी आती हैं। ऐसे में ग्रामीण दूषित पानी का पीने को मजबूर हैं। क्षेत्र के लोग कोरोना काल में खासकर स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी हैं। इधर, कुछ माह पूर्व ही विभाग ने 5 लाख रुपए की स्वीकृति से नई पाइप लाइन लगाई है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हालत जस के तस है।
 

जेईएन बोले-
पानी कितना मटमैला 2-4 दिन में दिखवाएंगे
मटमैले पानी की सप्लाई होने की जानकारी मुझे नहीं है। अगर ऐसा है तो 2-4 दिनों में दिखवाकर समस्या का जल्द समाधान करूंगा। जयेंद्रसिंह, जेईएन, जलदाय विभाग बागीदौरा।
 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×