Home News Business

चंदूजी का गढ़ा में बेकाबू ट्रक दो दुकानाें में घुसा, पैढ़ियां- छज्जे तोड़

Banswara
चंदूजी का गढ़ा में बेकाबू ट्रक दो दुकानाें में घुसा, पैढ़ियां- छज्जे तोड़
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाइवे पर चंदूजी का गढ़ा में शनिवार रात को एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे दो दुकानों में घुस गया, जिससे दुकान के बाहर की पैढ़ियां और छज्जे टूट गए, वहीं पास ही से गुजर रही गांव में सप्लाई की लाइन का तार टूट जाने से बिजली गुल हो गई। हादसे के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार संबंधित विभाग और प्रशासन से आबादी क्षेत्र से गुजर रही सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई, लेकिन अनसुना कर दिया, जिस कारण इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं।

ग्रामीणों के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे उदयपुर की ओर से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर बिजली का पोल तोड़ते हुए दो दुकानों में घुस गया। इससे दुकान के बाहर बनी पैढ़ियां और टीन का छज्जे टूट गए। इनमें से किराणा व खिलौनों की दुकान चंदूजी का गढ़ा के प्रदीप जैन और दूसरी कंप्यूटर सेंटर गनोड़ा के प्रवीण कुमार खेरवासिया का है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक दुकानों में घुसा इसका ऐसा धमाका हुआ कि लोग डर गए। साथ ही बिजली भी गुल हो गई। सूचना पर पहुंचे उपप्रधान ऋषभ शाह ने डिस्कॉम के अधिकारियों को फोन कर बिजली बंद करवाई ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। इसके अलावा दुकानों में फंसे ट्रक का इंजन बंद किया। गनीमत रही कि दुर्घटना के आधे घंटे पहले ही दोनों दुकानें बंद कर दुकानदार चले गए थे।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×