Home News Business

पागल कुत्ते के काटने से दो दिन में दो युवकों की मौत

Banswara
पागल कुत्ते के काटने से दो दिन में दो युवकों की मौत
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के अानंदपुरी क्षेत्र में 7 फरवरी को कुत्ते के काटने से पीड़ित दो युवकों ने पिछले दो दिन में दम तोड़ दिया। 20 फरवरी को गमाना गांव में उपसरपंच छगनलाल के 17 वर्षीय बेटे राजेश हेलोत और 22 फरवरी को बड़लिया निवासी 40 वर्षीय दुकानदार रमेश भाबोर की मौत हो गई। दोनों को 7 फरवरी को कुत्ते ने काट लिया था। जिनका पिछले 13-14 दिन से इलाज चल रहा था। बड़लिया निवासी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय सेवाकर्मी बदामीलाल पारगी ने बताया कि बड़लिया निवासी दुकानदार रमेश भाबोर पुत्र लालजी भाबोर 7 फरवरी को घर के पास नहाने जा रहा था कि उसी दौरान अचानक पागल कुत्ता दौड़कर आया और उस पर झपट्‌टा माकर गिरा दिया। साथ ही रमेश के हाथ और मुंह पर काट लिया। जख्मी रमेश को तुरंत आनंदपुरी अस्पताल ले गए और इंजेक्शन लगवाए। रमेश को अब तक चार इंजेक्शन लग चुके थे। शुक्रवार शाम को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे आनंदपुरी अस्पताल ले गए थे, वहां सुधार नहीं होने पर परिजन उसे बड़े डॉक्टर को दिखाने के लिए रात को घर ले गए। शनिवार को बाहर इलाज के लिए ले जाने वाले थे कि सुबह इसकी सांस फुलने और मुंह से लार टपकने की शिकायत होने पर परिजन एक बार फिर रमेश को दूसरे डॉक्टर के पास ले गए, जिसने रमेश में रेबीज के लक्षण पाए जाने पर उसे तुरंत बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन इलाज के लिए गुजरात ले गए, उसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जनवरी से अब तक आनंदपुरी सीएचसी में 60 लोगों का कुत्ते के काटे जाने से एंटी रेबीज वेक्सीन लगा कर इलाज किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित दोनों बड़लिया, कड़दा, गमाना के रहने वाले हैं।

शेयर करे

More news

Search
×