Home News Business

पिस्टल, बारा बोर बंदूक, 12 कारतूस, आधा किलो अफीम और दो किलों अफीम में मिलाने के केमिकल के साथ मध्यप्रदेश के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh
पिस्टल, बारा बोर बंदूक, 12 कारतूस, आधा किलो अफीम और दो किलों अफीम में मिलाने के केमिकल के साथ मध्यप्रदेश के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Pratapgarh -

प्रतापगढ़. शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनवार देर शाम को एक कार से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के वांछित अपराधियों के पास से कार में आधा किलो अफीम, दो किलो टांका, एक पिस्टल, बारा बोर की बंदूक और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए है। शहर कोतवाल मदनलाल खटीक ने बताया की मध्यप्रदेश का एक वांछित तस्कर इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार हुआ है। शहर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई एसपी पूजा अवाना और एएसपी अशोककुमार मीणा के निर्देशन में नाकाबंदी के तहत अवैध हथियारों और मादक पदार्थों को लेकर अभियान चलाया गया है। कोतवाली पुलिस की ओर से शनिवार को कडियाद से सिंगपुरिया मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान झांसड़ी की ओर से एक कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका। कार में सवार दो युवकों से पूछताछ की गई। जिसमें दोनों की पहचान दिनेश पुत्र मगनलाल कुमावत निवासी जवासिया थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर एमपी और हरिओम पुत्र कचरू प्रजापत निवासी संचई थाना प्रतापगढ़ के रूप में की गई। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। तलाशी में दिनेश कुमावत के कब्जे से एक पिस्टल और दो जिन्दा राउण्ड व हरिओम प्रजापत के कब्जे से 460 ग्राम अफीम तथा बारा बोर बन्दूक, 10 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार में सफेद रंग व भूरे रंग का केमिकल मिला। पूछताछ में सामने आया कि उक्त केमिकल अफीम में मिलावट के काम में आता है। 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×