Home News Business

सरगड़ावाड़ा में चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक टैक्सी कर भागा था अजमेर

Banswara
सरगड़ावाड़ा में चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक टैक्सी कर भागा था अजमेर
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के सरगड़ावाड़ा घाटी में इश्तियाक अली पुत्र करीम अली के घर 5 दिन पहले हुई चोरी के दोनों आरोपियों की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार दिखाई। चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से एक आरोपी टैक्सी कर अजमेर और फिर जयपुर भागा था। राजतालाब चौकी प्रभारी एएसआई रामेंग पाटीदार ने बताया कि हुसैनी चौक निवासी एजाज खान पिछले कुछ दिन से काफी खर्चा कर रहा था। इस पर लोगों को उस पर शक हुआ था। एजाज ने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी उसके साथी शेरविलास निवासी अकील खान के साथ मिलकर की थी। इस पर अकील को भी गिरफ्तार किया। एजाज पहले भी एक बार एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। हैड कांस्टेबल अमरसिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ और भी चोरियों के खुलासे की उम्मीद है। गौरतलब है कि 12 सितंबर को इश्तियाक परिवार के साथ सलूंबर गया था। पीछे चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ 2.50 लाख कैश और एक लाख कीमत के जेवर चुरा लिए थे। इसके बाद सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखने की चर्चा चली तो दोनों आरोपियों को पकड़े जाने का डर सताने लगा। इससे पहले कि दोनों उसके परिचित के जरिये मध्यस्थता कराते, क्षेत्रवासियों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। दैनिक भास्कर ने 15 सितंबर को ही दोनों आरोपियों के पकड़ में आने का खुलासा कर दिया था। भास्कर ने एक दिन पहले सरगड़ावाड़ा मंें चोरी करने वाले दो संदिग्धों के बारे में जानकारी दे दी। भास्कर संवाददाता|बांसवाड़ा शहर के सरगड़ावाड़ा घाटी में इश्तियाक अली पुत्र करीम अली के घर 5 दिन पहले हुई चोरी के दोनों आरोपियों की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार दिखाई। चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से एक आरोपी टैक्सी कर अजमेर और फिर जयपुर भागा था। राजतालाब चौकी प्रभारी एएसआई रामेंग पाटीदार ने बताया कि हुसैनी चौक निवासी एजाज खान पिछले कुछ दिन से काफी खर्चा कर रहा था। इस पर लोगों को उस पर शक हुआ था। एजाज ने पूछताछ में बताया कि उसने चोरी उसके साथी शेरविलास निवासी अकील खान के साथ मिलकर की थी। इस पर अकील को भी गिरफ्तार किया। एजाज पहले भी एक बार एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। हैड कांस्टेबल अमरसिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ और भी चोरियों के खुलासे की उम्मीद है। गौरतलब है कि 12 सितंबर को इश्तियाक परिवार के साथ सलूंबर गया था। पीछे चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ 2.50 लाख कैश और एक लाख कीमत के जेवर चुरा लिए थे। इसके बाद सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखने की चर्चा चली तो दोनों आरोपियों को पकड़े जाने का डर सताने लगा। इससे पहले कि दोनों उसके परिचित के जरिये मध्यस्थता कराते, क्षेत्रवासियों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। दैनिक भास्कर ने 15 सितंबर को ही दोनों आरोपियों के पकड़ में आने का खुलासा कर दिया था।

शेयर करे

More news

Search
×