Home News Business

त्रिवेदी ने नगर परिषद् शपथ के तुरन्त बाद लिया संकल्प

Banswara
त्रिवेदी ने नगर परिषद् शपथ के तुरन्त बाद लिया संकल्प
@HelloBanswara - Banswara -

विजयी होने के पश्चात इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जैनेन्द्र त्रिवेदी को रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पर्वत सिंह चूण्डावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा तत्संबंधी प्रमाण-पत्र दिया।

चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात निर्वाचित पार्षदगणों तथा बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों का जैनेन्द्र त्रिवेदी ने अभिवादन स्वीकार किया तथा ढोल-नगाड़ों की अनुगूंज के साथ समर्थकों ने नाचते-गाते हुए कंधे पर उठाकर उन्हें नगर परिषद् परिसर से बाहर लाया गया। इस दौरान जनजाति क्षेत्र विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं बागीदौरा क्षेत्र के विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा, समाजसेवी चांदमल जैन, गफ्फार भाई, पूर्व नगर परिषद् सभापति राजेश टेलर सहित पार्षदगणों तथा अनेक समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।

39 का आंकड़ा रहा लक्की
सभापति बनने के तुरन्त बाद त्रिवेदी ने सभी के समक्ष खुशी जाहिर की और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभापति बनने पर उनका 39 का आंकड़ा लक्की रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने वार्ड 39 से पार्षद का चुनाव जीता और 39 वोटों से नगरपरिषद बांसवाडा का सभापति बना।

शपथ के तुरन्त बाद लिया संकल्प
नवनिर्वाचित सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने शपथ लेने के तत्काल बाद नगर परिषद् परिसर में अपने समर्थकों को संबोधित करतेे हुए, शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं शहर में डेंगू व संक्रामण रोग की रोकथाम मच्छरों की समस्या के निराकरण के लिए वार्डवार फोगिंग करने के निर्देश आयुक्त प्रभुलाल भाबोर को दिये।

सभापति त्रिवेदी ने नगर परिषद् द्वारा कचरा निस्तारण व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर व मजबूत बनाने एवं कचरा संग्रहण केन्द्र पर तीन कार्मिकांे की तत्काल नियुक्ति के भी निर्देश दिये। 

इस मौके पर टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं बागीदौरा क्षेत्र के विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा, समाजसेवी चांदमल जैन, गफ्फार भाई, पूर्व नगर परिषद् सभापति राजेश टेलर सहित पार्षदगण व बड़ी संख्या में समर्थक व नगरपरिषद के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×