Home News Business

हफ्ते भर की अमेरिकी दौरे के बाद आज मोदी करेंगे मन की बात

National
हफ्ते भर की अमेरिकी दौरे के बाद आज मोदी करेंगे मन की बात
@HelloBanswara - National -

पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार मन की बात करने जा रहे हैं. पिछली बार मन की बात के दौरान उन्होंने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हम सब, घर, घर के बाहर सब जगह से पूरी ताकत से लगेंगे और मुझे पता है ये सारे अभियान सोशल मीडिया में तो धूम मचा देंगे. आइये, एक नए उमंग, नए संकल्प, नई शक्ति के साथ चल पड़ें.    पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित करते हैं. हर बार भी वह 29 सितंबर को मन की बात करना जा रहे है. पीएम मोदी ने लोगों से अपने विचार देने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि मैं इस महीने के Mann Ki Baat के लिए आपके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हूं.

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने शनिवार को लोगों को याद दिलाया कि वह रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की.     

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×