Home News Business

विवि ने सरकारी खर्चे पर व्याख्याता की पत्नी काे बेडमिंटन टीम के साथ भेजा

Banswara
विवि ने सरकारी खर्चे पर व्याख्याता की पत्नी काे बेडमिंटन टीम के साथ भेजा
@HelloBanswara - Banswara -

सहायक टीम मैनेजर बनाया, तर्क दिया कि 132 काॅलेजाें में से काेई जाने काे तैयार नहीं था

गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय से 132 काॅलेज जुड़े हुए है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि विश्वविद्यालय से छात्राओं की बेडमिंटन टीम काे काेटा भेजने के लिए काेई सेवारत महिला स्टाफ ही नहीं िमला। एेसे में यूनिवर्सिटी के स्पाेर्टस बाेर्ड ने टीम मैनेजर के रूप में काॅलेज के संस्कृत व्याख्याता डाॅ. राजेश जाेशी व सहायक टीम मैनेजर के रूप में उनकी गृहिणी पत्नी मेघना जाेशी काे भेज िदया। काेटा यूनिवर्सिटी की अाेर से काेटा में 25 से 29 नवंबर तक अंतरविश्वविद्यालय बेडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय से छात्राओं की टीम भेजी गई है। नियमानुसार टीम मैनेजर व सहायक टीम मैनेजर के रूप में यूनिवर्सिटी या उसके संघटक सरकारी अथवा निजी महाविद्यालयों के सेवारत स्टाफ काे भेजा जाना चाहिए। इनके अलावा किसी स्कूल में सेवारत अथवा सेवानिवृत्त काेच या शिक्षक भी भेजे जा सकते हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन सभी काे दरकिनार करते हुए सरकारी खर्च पर मेघना जाेशी काे सहायक टीम मैनेजर के रूप में भेजा दिया गया। उनका काॅलेज या खेलाें से काेई जुड़ाव नहीं है। जबकि संघटक महाविद्यालयों में सेवारत स्टाफ जाने के लिए इच्छुक था, लेकिन उनसे पूछा तक नहीं गया। विश्वविद्यालय से जुड़े सेवारत स्टाफ में इसे लेकर राेष है।
 

यूनिवर्सिटी के पास अपना काेई स्टाफ ताे है नहीं। हम यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों के स्टाफ काे भिजवा सकते हैं। काेई जाने का इच्छुक नहीं था ताे संस्कृत के व्याख्याता काे टीम मैनेजर के रूप में भेजा गया। छात्राओं की टीम थी ताे राजेश के साथ उनकी पत्नी मेघना काे सहायक टीम मेनेजर के रूप में भिजवा दिया गया है। आखिर किसी काे ताे भेजना ही था। टीम काे अकेले ताे भेजा नहीं जा सकता। डाॅ. महिपाल सिंह राव, अध्यक्ष, स्पाेर्टस बाेर्ड

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×