Home News Business

बेणेश्वर मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी, खरीदारी की

Dungarpur
बेणेश्वर मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी, खरीदारी की
@HelloBanswara - Dungarpur -

धारा 144 के तहत हथियार लेकर परिसर में घूमने और बेचने पर पाबंदी

सोम माही जाखम के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ कहे जाने वाले एवं वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर रविवार को भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। भौर से ही मेलार्थियों का मेले मे आगमन प्रारंभ हो गया। दिन चढ़ने के साथ-साथ मेलार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी। श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सूरज को अर्घ अर्पित कर अपने पितरों का भी स्मरण किया। मेलार्थियों ने धाम पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर सहित बेणेश्वर शिवालय, वाल्मिक मंदिर,ब्रम्हा मंदिर, गायत्री मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, हनुमान मंदिर, साहुमाता मंदिर में दर्शन किए एवं बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेलार्थियों ने मेले में अपनी रोजमर्रा की वस्तुएं कपड़े, बर्तन, जूते, कांच अन्य घरेलू वस्तु, पत्थरों के सिलबट्टे, थाली, मिट्टी व लोहे के तवों की जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन एवं शृंगार की वस्तुओं की खरीददारी की। प्रशासन ने कोविड 19 के चलते बेणेश्वर मेला स्थगित कर मेला परिसर में धारा 144 जारी की है। 144 के तहत धारदार हथियार लेकर परिसर में घूमना विक्रय करना की भी पाबन्दी है, इसके बावजूद भी मेले में धारदार हथियारों की बिक्री हो रही है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×