Home News Business

बांसवाड़ा में जून से शुरू हाेगी काेराेना की जांच, एक दिन में मिलेगी 250 रिपाेर्ट

Banswara
बांसवाड़ा में जून से शुरू हाेगी काेराेना की जांच, एक दिन में मिलेगी 250 रिपाेर्ट
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में आगामी दिनाें में काेराेना संक्रमितों का पता लगाना अाैर भी आसान हा़े जाएगा। इसके लिए जरूरी एडवांस माेलेकुलर लैब एमजी अस्पताल मेंं इसी महीने के अंत तक बनकर तैयार हा़े जाएगी। लैब का सिविल काम भी शुरू हा़े चुका है। वहीं इसमें सैंपलिंग 5 जून से शुरू हाेने की उम्मीद है। लैब के लिए जरूरी एक ऑटोक्लेव मशीन भी अा चुकी है। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि काेराेना सैंपल जांच की लैब यहां खुलने से दिन में लिए सैंपल की जांच रिपोर्ट शाम तक जाएगी। इससे महज कुछ घंटाें में ही संक्रमितों का पता चल जाएगा। वहीं ज्यादा सैंपलिंग की जांच की जा सकेगी। लैब नहीं हाेने से अब तक हमारे यहां के सैंपल जांच के लिए पहले उदयपुर अाैर अब डूंगरपुर मेडिकल काॅलेज भेजने पड़ रहे हैं। जहां काेराेना संक्रमितों के एकाएक केस ज्यादा अाने पर सैंपलिंग बढ़ने से बांसवाड़ा की जांच रिपोर्ट के लिए एक से दाे दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं सैंपल वहां तक पहुंचाने के लिए लगने वाला खर्चा अाैर समय भी बचेगा। लैब का सेटअप पूरा हाेने के बाद मशीनें लगाई जाएंगी। दिल्ली से विशेष इंजीनियर पूरी मशीनरी प्रक्रिया समझाएंगे। इसके बाद लैब के स्टाफ काे आरएनटी मेडिकल काॅलेज उदयपुर भेजकर ट्रेनिंग दी जाएगी। 5 से 7 दिन चलने वाली इस ट्रेनिंग में स्टाफ काे लैब में जांच की प्रक्रिया अाैर इस दाैरान बरती जाने वाले प्राेटाेकाॅल के बारे में बताया जाएगा। बांसवाड़ा के लिए दाे अारटीपीसीअार मशीन स्वीकृत है। एक मशीन से दिन में 250 सैंपल की जांच की जा सकती है। लेकिन, यह लैब में स्टाफ पर निर्भर करता है। क्याेंकि, वायरस का डायग्नोस करने के अलावा पूरी प्रकिया में लैब टेक्नीशियन अाैर डॉक्टर की जरूरत पड़ती है। माइक्राेबाॅयलाेजिस्ट गाैरव सराफ बताते है कि हमें 24 घंटे लैब चलाने के लिए 12 लैब टेक्नीशियन अाैर दाे डॉक्टर की जरूरत पड़ेगी। लेकिन, रुटीन लैब भी चलानी है। एेसे में अगर 6 लैब टेक्नीशियन भी स्पेयर में हाेंगे ताे एक याे दाे शिफ्ट चल जाएंगी। आरएनटी मेडिकल काॅलेज के डाॅ. प्रभास भावसार बताते है कि एक मशीन से वन टाइम में 180 जांच हाेती है, लेकिन दूसरी जांच प्रक्रिया भी हाेती है। इससे दाे अारटीपीसीअार की मदद से एक टाइम में 250 की जांच हाे सकती है। डूंगरपुर में 4 अारटीपीसीअार का सेट है। जिससे हम अाैसत 180 जांचें कर रहे थे। पिछले एक हफ्ते से अाैसत 400 जांचे कर रहे हैं। लैब से रोजाना 250 का जांचों का अाैसत भी माने ताे महज 10 दिन में ही 2500 के करीब संदिग्धों की जांच हाे पाएगी। जबकि बीते दाे महीनों की बात करे ताे अब तक बांसवाड़ा में कुल 2687 लाेगाें के सैंपल लिए गए हैं। रविवार शाम तक इनमें से भी 128 सेंपल की जांच रिपोर्ट अाना बाकी था। आंकड़े देखकर साफ पता चलता है कि काेराेना सैंपल की जांच रिपोर्ट खुलने से बांसवाड़ा में काेविड-19 के संक्रमितों का पता लगाने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

स्टाफ की कमी इसलिए मांगी अाॅटाेमेटेड एक्सट्रेक्शन मशीन, इससे सिर्फ ढाई घंटे में ही मिलेगी जांच रिपाेर्ट
एमजीएच प्रशासन सैंपलिंग अाैर इसकी जांच बढ़ाने काे लेकर गंभीर दिखाई पड़ रहा है, क्याेंकि लैब में जांच से पहले ही प्रशासन ने सैंपल की जांच का समय घटाने के लिए अाैर स्टाफ की कमी काे दूर करने के लिए विभाग से ऑटोमेटेड एक्सट्रेक्शन मशीन मांगी है। हाइटेक्नाेलाॅजी बेस्ड यह मशीन की मदद से मैन्यूअली काम कम हा़े जाएगा। जिससे सैंपल की रिपोर्ट अाने में दाे से ढाई घंटे का वक्त अाैर कम हाे जाएगा।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×