Home News Business

“प्रकृति को बचाना ही सबसे बड़ा धर्म है” - पुकार

Banswara
“प्रकृति को बचाना ही  सबसे बड़ा धर्म है” - पुकार
@HelloBanswara - Banswara -

आओ सभी त्यौहार प्रकृति को बिना बर्बाद करे मनाएं और अधिक से अधिक पोधे लगाया और उन्हें बचाएं...

हम सभी त्योहारों को बड़ी ही धूम धाम से बनाते है पर कहीं हम ये भूल जाते है कि हम इसमें लापरवाही कर हम हमारे ही वातावरण को दूषित कर देते है। हम सभी लोग प्रकृति पूजक है इसलिए ही तो हम सूर्य, धरती, पानी, पेड़, पोधों, आग आदि की पूजा करते है क्यूंकि ये ही हमें जीवन देते है इसलिए हम इनकी पूजा करते है और इसे ही हम धर्म भी मानते है पूजा करने से तात्पर्य यह है कि हमें इन्हें बचाना है और इनकी रक्षा करना है और यहीं सहीं मायने में धर्म है और पूजा है इसलिए हम अपने धार्मिक त्योहारों को इस प्रकार से मनाये कि जिससे वातावरण दूषित ना हो, क्यूंकि वातावरण दूषित हुवा तो हमारा अस्तित्व ही धीरे धीरे खत्म हो जाएगा।

इसलिए पुकार कहता है “प्रकृति को बचाना ही  सबसे बड़ा धर्म है” 

पुकार ग्रुप इसी तरह अपने लगातार अपने 84 रविवार को हाउसिंग बोर्ड में पोधारोपण किया। हाउसिंग बोर्ड  के गौरव पथ पर दूकान के बाहर पोधारोपण किया जिसके लिए दूकान के मालिक राधा किशन ने कहाँ कि हमने पहले भी यहाँ पर पोधे लगाये थे पर रोड के कार्य चलते बड़े पेड़ों को काट दिया गया और कहना था कि यहाँ पर ब्लाक लगेंगे जबकि पेड़ रोड पर भी नहीं थे और ना ही ब्लाक लगाये गए जिसके बाद कई समय के उपरांत फिर से पोधे पुकार ग्रुप के साथ मिलकर लगाये, सभी को अपने घर और प्रतिष्ठान के बाहर पोधे लगाने चाहिए क्यूंकि इन्ही से वातावरण को शुद्ध और गर्मियों में छावं प्राप्त कर पायेंगे। इसके बाद  ग्रुप हाउसिंग में स्थित रीदम डांस अकादमी रजत शर्मा के वहां पर गया जहाँ रजत शर्मा ने अपने अकादमी के बाहर कई पोधे लगवाए और जिम्मा लिया कि इन सभी पोधों को पेड़ बनायेंगे। 

इस रविवार पुकार ग्रुप के सदस्य पंकज खण्डेलवाल, खगेश जोश, कमलेश कलाल, बरखा जोशी, हसमुख जोशी आदि लोग मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×