Home News Business

39 वर्षा दिनों में जिले में 1099.21 ओसत बारिश हुई, चौथे दिन भी खुले माही बांध के सभी 16 गेट

Banswara
39 वर्षा दिनों में जिले में 1099.21 ओसत बारिश हुई, चौथे दिन भी खुले माही बांध के सभी 16 गेट
@HelloBanswara - Banswara -

माही बजाज सागर बांध के 16 गेट खाेलकर पानी छाेड़े जाने का क्रम लगातार रविवार काे चौथे दिन भी जारी रहा। जहां पिछले तीन दिनाें से लाेगाें का जमावड़ा बांध के डाउनस्ट्रीम में देखा गया। वहीं रविवार काे भी लाेग बांध के 16 गेट खुलने से अथाह जलराशि बांध से नीचे गिरने का नजारा देखने पहुंचे। 

बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार काे बांध के 14 गेट एक-एक मीटर ऊंचाई तक और दो गेट आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोलकर बांध से 2652.8 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। इस दाैरान माही नदी में पानी की अावक 2652.8 क्यूमेक अाैर एराव नदी के पानी की अावक 375 क्यूमेक की दर से जारी रही। वहीं मध्यप्रदेश के बाजना क्षेत्र में माही नदी के पानी की आवक 375 क्यूमेक की दर से बनी रही। वहीं शाम काे माही बांध के सभी 16 गेट एक मीटर ऊंचाई तक खुले रहे।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटाें के दाैरान बांसवाड़ा में 36 मिलीमीटर, केसरपुरा 90, दानपुर 81,घाटाेल 80,भूंगड़ा 54, जगपुरा 51, गढ़ी 40, लाेहारिया 55, अरथूना 25, बागीदाैरा 26, शेरगढ़ 36, कुशलगढ़ 34, सज्जनगढ़ में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इधर रविवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बांसवाड़ा तहसील क्षेत्र में 20 मिमी,केसरपुरा 10 अाैर कुशलगढ़ में 5 मिमी बारिश हुई। पिछले 24 घंटाें के दाैरान अाैसत 44.33 मिमी बारिश हुई है, वहीं इस मानसून सीजन में एक जून से लेकर 15 सितंबर तक 39 वर्षा दिनों में जिले में 1099.21 अाैसत बारिश हाे चुकी है।

रविवार को शहर में मौसम खुला रहने के कारण बाजार खुले।

शेयर करे

More news

Search
×