Home News Business

कलेक्टर ने पंचायतों में घाेटालाें की जांच के लिए लिखा, बाबू ने 26 जनवरी काे सम्मानित हुई प्रतिभाओं की जांच का आदेश करा लिया

Banswara
कलेक्टर ने पंचायतों में घाेटालाें की जांच के लिए लिखा, बाबू ने 26 जनवरी काे सम्मानित हुई प्रतिभाओं की जांच का आदेश करा लिया
@HelloBanswara - Banswara -

जिला कलेक्ट्रेट में एक एेसा सिस्टम पनप चुका है, जाे बड़े-बड़े घाेटालाें काे दबा देता है। कलेक्टर किसी गंभीर शिकायत या परिवाद पर जांच के अादेश देते हैं। उनके ही कार्यालय में वह कागज बदल दिया जाता है। एडीएम काे अंधेरे में रखकर उनकी व्यस्तता का फायदा उठाते हुए दूसरे अादेश-पत्र पर हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं। भास्कर संवाददाता शुरू से ही एक ऐसे मामले में निगाह रखे हुअा था। जिसमें कलेक्टर ने अादेश ताे जिले की पंचायतों में प्रति वर्ष हाे रहे दाे साै कराेड़ रुपए के घाेटाले की जांच के दिए थे। लेकिन उनके कार्यालय में ही विभागीय कर्मचारी ने जांच का कागज बदल दिया। उसके स्थान पर 26 जनवरी काे सम्मानित हाेने वाली प्रतिभाओं संबंधी कागज पर जांच का अादेश-पत्र तैयार कर दिया। रूटीन में राेजाना एडीएम के समक्ष पेश हाेने वाले परिवादाें के साथ यह अादेश-पत्र भी लगा उनके हस्ताक्षर करा लिए। जिला परिषद में जब जांच का अादेश पहुंचा ताे वहां से चार अधिकारियाें की जांच कमेटी बिठा दी गई। यह कमेटी भी पंचायताें में घाेटालाें के स्थान पर 26 जनवरी काे सम्मानित हाेने वाली प्रतिभाओं के संबंध में जांच की तैयारी में जुटती। उससे पहले ही भास्कर संवाददाता ने इस मामले की जानकारी एडीएम नरेश बुनकर दी। एडीएम ने इस पूरे मामले में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए मामले काे दिखवाने की बात कही। अगले दिन महाशिवरात्रि पर्व का राजकीय अवकाश हाेने के बावजूद एडीएम कलेक्ट्रेट पहंुचे। मामले से संबंधित फाइल तलब की ताे हकीकत सामने अा गई। उन्हाेंने पुराने अादेश काे निरस्त कर पंचायताें में घाेटाले वाले परिवाद पर जांच के अादेश जारी िकए।
 

एडीएम से लेकर एसीईओ ने बिना देखेे किए हस्ताक्षर, जांच टीम तक बना ली

दैनिक भास्कर के 26 जनवरी के अंक मेें पंचायताें में हर साल दाे साै कराेड़ से ज्यादा का घाेटाला, अंकेक्षण की टीम भी शामिल शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुअा। कलेक्टर ने अगले कार्य दिवस पर इस समाचार के अाधार पर जांच के अादेश िदए। कलेक्टर कार्यालय में संबंधित विभाग से इसके बजाय गणतंत्र दिवस समाराेह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का अाज हाेगा सम्मान शीर्षक वाले समाचार पर जांच का कागज चला दिया। अादेश के लिए यह कागज एडीएम के समक्ष पेश कर दिया। एडीएम ने रूटीन में हस्ताक्षर कर दिए। जिसे जांच के जिला परिषद सीईअाे गाेविंदसिंह राणावत काे भिजवा दिया गया। उन्हाेंने इसे मार्क कर अग्रिम कार्यवाही के लिए एसीईअाे रामचंद्रसिंह के पास भेज दिया। एसीईअाे ने इसकी जांच के लिए चार पंचायत प्रसार अधिकारियाें की टीम गठित कर दी।

पंचायत में घाेटाले वाली खबर पर जांच व रिपोर्ट मंगवाने के अादेश जारी किए थे। कार्यालय में तैनात कार्मिक ने नीचे वाली खबर पर रिपोर्ट मंगवाने संबंधी कागज पेश कर दिया। रूटीन में साइन कर दिए। जाे चूक हुई थी, उसे सुधार दिया गया है। पंचायत में घाेटालाें वाली खबर पर जांच कर रिपाेर्ट मांगी है। नरेश बुनकर, एडीएम

शेयर करे

More news

Search
×