Home News Business

नगर परिषद काे 10 हजार पट्टे बांटने थे, सिर्फ 682 बांट पाए

Banswara
नगर परिषद काे 10 हजार पट्टे बांटने थे, सिर्फ 682 बांट पाए
@HelloBanswara - Banswara -

संभाग की टीम पहुंची, 7 जनवरी काे जयपुर टीम करेगी समीक्षा

प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांसवाड़ा शहर में 10 हजार पट्टों का वितरण करने का लक्ष्य था। वहीं कुशलगढ़ और परतापुर-गढ़ी नगर पालिका काे 3-3 हजार पट्टों का लक्ष्य दिया है। लेकिन इसके बदले में बांसवाड़ा नगर परिषद में 682 पट्टे ही विभिन्न केटेगरी में जारी हुए हैं। वहीं परतापुर-गढ़ी नगर पालिका में 73 और कुशलगढ़ में 178 काे पट्टा वितरण किया है। निकाय क्षेत्र में कम हाे रहे पट्टा वितरण काे लेकर निदेशालय से लेकर संभाग स्तर की टीमें निकायों का दाैरा कर समीक्षा कर रही है। नगर परिषद में निदेशालय से टीम 7 जनवरी काे पहुंचेगी, जाे नियमों की पेचीदगियों और समस्याओं पर चर्चा करेगी। इसे लेकर संभाग स्तरीय टीम से विजय संचेती, एसएस श्रीमाली और आरपी शर्मा बांसवाड़ा पहुंचे। जहां बांसवाड़ा परिषद सहित कुशलगढ़, परतापुर, सागवाड़ा, डूंगरपुर के आयुक्त और अकाउंटेंट की बैठक ली। इस दाैरान सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी भी मौजूद थे। आयुक्त प्रभुलाल भाभाेर ने बताया कि शहर में पट्टों का वितरण पहले ही इस सरकार के पहले के कार्यकाल में अभियान के दाैरान हाे चुके हैं। इसके बाद भाजपा सरकार में सरकार आपके द्वार अभियान में भी पट्टे बांट दिए हैं। कुछ समस्याएं नियमों की भी आ रही हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×