Home News Business

गुनहगारों को पकड़ने के लिए बनाई 10 टीमे, 50 संदिग्धों से पूछताछ

Banswara
गुनहगारों को पकड़ने के लिए बनाई 10 टीमे, 50 संदिग्धों से पूछताछ
@HelloBanswara - Banswara -

दशहरा पर पांच साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी में लिप्त संदिग्ध युवकों की पहचान के लिए पुलिस ने तप्तीश और तेज कर दी है। पुलिस ने 50 पुलिस कर्मी और अधिकारियों की 10 टीमें बनाई है। इस केस में अब तक 50 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। सूत्र बता रहे हैं कि कॉल डिटेल पर पुलिस को अहम जानकारी मिली है कि आरोपी करीब एक घंटे तक पीड़िता के घर ठहरा था। आरोपी परिवार का परिचित है। पुलिस तफ्तीश में जुटी हैं। इधर, पीड़िता के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर होने के कारण चौथे दिन भी लोगों में आक्रोश नजर आया। घाटोल में आक्रोश रैली निकाली गई। दूसरी ओर पुलिस ने आनंदपुरी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक ली।

कॉल डिटेल से परिचित पर संदेहइधर, इस मामले में कॉल डिटेल से एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है। 

सूत्रों के अनुसार पीड़िता की मां की कॉल डिटेल में वह अपने प्रत्यक्षदर्शी बेटे को ये कह रही है कि वह उसी व्यक्ति का नाम ले जो उसने पुलिस रिपोर्ट में दिया है। हालांकि पीड़िता की मां ने ऐसा क्यों कहा, यह जांच का विषय है। ऐसे में मां के दिए व्यक्ति से कई बार पूछताछ कर चुकी पुलिस को भी नए सिरे से जांच शुरू करनी पड़ी। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी पीड़िता के परिवार से परिचित रहा होगा, क्योंकि दिन में इस तरह पीड़िता के घर जाकर ऐसी हरकत करने वाले किसी अज्ञात के होने की आशंका कम ही है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×