Home News Business

घाटा क्षेत्र के खेतों में बुवाई कर दी, सुरवन तालाब के गेट नहीं खुल रहे, फसलें सूखी

Banswara
घाटा क्षेत्र के खेतों में बुवाई कर दी, सुरवन तालाब के गेट नहीं खुल रहे, फसलें सूखी
@HelloBanswara - Banswara -

मोहकमफुर| उपखंड कुशलगढ़ के सातलिया ग्राम पंचायत के सबसे बड़े सुरबन तालब के गेट नहीं खुलने व नहर में पानी शुरू नहीं होने से सैकड़ों किसानों की फसल खेतों में सूखने की आशंका है। साथ ही किसानों को यह चिंता सता रही है कि अगर गेट नहीं खुले तो खेतों में सिंचाई कैसे होगी। कमला सुरवन तालाब से जुड़े आमलीपाड़ा समेत आसपास के गांवों का है। किसान भाणजी, कलसिंह, भीमचंद, भीमा, कालिया, मोतीसिंह, दशरथसिंह ने बताया कि रखरखाब ने गुरुवार को कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी को लिखित में समस्या बताने के बाद विकास अधिकारी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, पंचायत समिति के कनिष्ठ को बुलाकर गेट खुलवाकर नहर में पानी छोड़ने की मांग रखी। किसानों ने बताया कि सुरवन तालाब से निकली नहर से आमलीपाड़ा समेत आसपास के गांवों में सिंचाई होती है। किसानों ने खेतों में महंगे दाम पर खाद बीज खरीदकर बुवाई तो कर दी लेकिन 15 दिन से अधिक समय हो जाने पर पानी नहीं मिलने से फसल सूबे की आशंका बनी हुई है। इधर, गेट नहीं खुलने पर दस साइफन पाइप लगाकर नहर में पानी डालकर सिंचाई कराने के प्रयास किए, लेकिन अब तक नहर में शुक्रवार तक पानी नहीं पहुंच गया। ग्रामीणों व किसानों ने विधायक रमीला खड़िया से इस समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×