Home News Business

6 माह की रुकय्या ने खेल-खेल में दी कोरोना को मात

Banswara
6 माह की रुकय्या ने खेल-खेल में दी कोरोना को मात
@HelloBanswara - Banswara -

कहते है मां की ममता में इतनी ताकत हाेती है कि वह अपने बच्चाें काे किसी भी मुश्किल से बाहर निकाल लाती है। कुशलगढ़ निवासी 6 माह की मासूम रुकय्या कापड़िया के साथ भी एेसा ही कुछ देखने काे मिला। मासूम रुकय्या अाैर उनके 30 वर्षीय पिता अजीज कापड़िया काेराेना से संक्रमित हाे गए थे। मासूम बेटी काे अाखिर मां खुद से कैसे अलग करती, इसलिए निगेटिव हाेते हुए भाी मां ने बेटी के साथ ही अस्पताल में भर्ती हाेना तय किया। अाखिर मासूम रुकय्या अाैर उसके पिता काे काेराेना संक्रमण से ठीक हाेने पर शुक्रवार काे एमजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मां भी 6 माह की मासूम बेटी अाैर पति के साथ घर लाैटी। इनके साथ ही 47 वर्षीय युक्ता पत्नी सिराज काे भी ठीक हाेने पर छुट्टी दे दी गई। अब तक एमजी अस्पताल में से 66 संक्रमिताें के ठीक हाेने पर डिस्चार्ज कर दिया जा चुका है। इस दाैरान डाॅ. देवेश गुप्ता, डाॅ. अश्विन पाटीदार, नर्सिंग अधीक्षक नवनीत साेनी के अलावा नर्सिंग स्टाॅफ माैजूद रहा।

शेयर करे

More news

Search
×