Home News Business

बांसवाड़ा नगर परिषद की ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील

Banswara
बांसवाड़ा नगर परिषद की ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील
@HelloBanswara - Banswara -

 नगरपालिका आम चुनाव-2019 के तहत शनिवार को नगर परिषद बांसवाड़ा के 60 वार्डो के 73 मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के साथ ही मतदान दलों ने सूचना केन्द्र स्थित सामग्री संग्रहण स्थल पर पहुंच कर ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री जमा कराई। सभी मतदान केन्द्रों की ईवीएम के जमा होने के पश्चात सूचना केन्द्र स्थित स्ट्रांग रूम को अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की मौजूदगी सील किया गया।

संग्रहण स्थल पर ईवीएम एवं चुनाव सामग्री जमा कराने की प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) अन्तर सिह नेहरा, नगरपालिका चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक टिकमचन्द बोहरा, जिला पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने अवलोकन किया। नगर परिषद के सभी वार्डो की ईवीएम जमा होने के पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, रिटर्निग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा पर्वतसिंह चुण्डावत, सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार बांसवाड़ा महावीर जैन, प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सिलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।

शेयर करे

More news

Search
×