Home News Business

मड़कोला में सरपंच और डिश एंटीना संचालक बिजली चोरी करते पकडे़

Banswara
मड़कोला में सरपंच और डिश एंटीना संचालक बिजली चोरी करते पकडे़
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में प्रतिमाह चार कराेड़ यूनिट बिजली सप्लाई की जाती है, जिसमें से 70 लाख यूनिट बिजली चाेरी हो रही है। यही मुख्य कारण है कि अजमेर डिस्कॉम के केंद्रीय सतर्कता दल के अधीक्षण अभियंता के दिशा निर्देशन में बांसवाड़ा जिले में बिजली चोरी के मामले पकड़ने की बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। दल ने रविवार को शहर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। डिस्कॉम के एसई सतर्कता बी एस शेखावत ने बताया कि सोमवार को शहर के अगरपुरा, खांदू काॅलाेनी समेत कई क्षेत्राें में 14 और आनंदपुरी क्षेत्र में बिजली चोरी के 17 मामले पकड़े गए। इसमें डिश एंटीना संचालक और मड़कोला सरपंच भी बिजली चोरी करने वालों में शामिल हैं।कार्रवाई दल में एक्सईएन सेंट्रल विजीलेंस बांसवाड़ा एबी ठाकुर, एक्सईएन सेंट्रल विजिलेंस चित्तौड़ प्रमोद रंजन, एक्सइर्एन सेंट्रल विजिलेंस के एस वर्मा, एईएन योगेश पंचाल, किरण कुमार, के एल मीणा शामिल रहे। उन्हाेंने बताया कि बिजली चाेरी के मामले में पकड़े गए लाेगाें के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। साथ ही जब तक 70 लाख यूनिट का अंतर कम नहीं होगा तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।

शहर में हर माह 25 लाख यूनिट बिजली आंकड़ी डाल चोरी हो रही

एसई ने बताया कि बांसवाड़ा में हर माह 70 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की जा रही है। इसमें से शहर में 25 लाख यूनिट बिजली चोरी हो रही है। डिस्कॉम शहर में हो रही बिजली चोरी को लेकर गंभीर है। दो दिन से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिले में हर माह 3 करोड़ 30 लाख यूनिट बिजली में से ग्रामीण क्षेत्रों में 45 लाख यूनिट बिजली चोरी हो रही है। कोई हिसाब ही नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में बिजली चाेरी का प्रतिशत 66% अधिक है। शहर के कई इलाकों में तारों पर आंकड़ी डालकर और मीटर में कारिस्तानी कर बिजली चोरी की जा रही है। शहर में बिजली चोरी की ज्यादा शिकायतें आने के बाद विजिलेंस टीम ने छापे मारने शुरू किए। इसके तहत रविवार को 10 और सोमवार को 14 घरों पर कार्रवाई की। इन उपभोक्ताओं से जुर्माना वसूल जाएगा। अगर नहीं देंगे तो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कार्रवाई क्यों? : 102281 उपभोक्ताओं की मासिक खपत 50 यूनिट, इसलिए शक बढ़ा - दीपावली से पहले डिस्कॉम के अधिकारियों द्वारा अचानक बिजली चोरी के मामले पकड़ने शुरू कर दिए। इसके पीछे मुख्य कारण छिजत में बांसवाड़ा अजमेर डिस्कॉम में अव्वल आ गया। यहां जितनी बिजली सप्लाई लोगों के लिए की जा रही थी, वह पूरी मात्रा में लोगों तक पहुंच नहीं पा रही थी। नतीजन डिस्कॉम को हर माह करोड़ों का नुकसान हो रहा था। हाल ही में डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी ने जांच और कार्रवाई के आदेश दिए थे। क्योंकि बांसवाड़ा में कुल 102281 उपभोक्ता हैं जिनका मासिक बिल केवल 50 यूनिट का ही आ रहा था। इसी आधार पर संदेह बढ़ा। इन सभी उपभोक्ताओं की बिल वास्तविक खपत से कम आ रहे थे।शहर की खांदू कॉलोनी में निर्माणधीन मकान में पहले बिजली कनेक्शन लिया, लेकिन फिर छत से उसी वायर को काटकर अलग से कनेक्शन जोड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी

इनके यहां बिजली चोरी पकड़ी - कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने शहर के खांदू कॉलोनी क्षेत्र में के के डिश एंटीना संचालक कांतिलाल कलाल के यहां सीधे बिजली चोरी करने का मामला पकड़ा। इसके अलावा कॉलोनी में मुकेश कुमार पटेल, सोहनलाल कलाल के मकान में लगे मीटर का प्लास्टिक कवर टूटा पाया गया। सत्तार मोहम्मद एक मकान से दूसरे मकान में बिजली सप्लाई देना पाया गया। वहीं सीधे बिजली चोरी के मामले भवानपुरा में विकास हरिजन, हरीश हरिजन, खांदू कॉलोनी निवासी लालूराम हरिजन, मोतिया हरिजन, राजू धनजी हरिजन, मुकेश पुत्र मांगीलाल के मकान में पकड़े गए। वहीं अानंदपुरी क्षेत्र में मड़कोला के सरपंच दिनेश के मकान सहित टामटिया में शांतिलाल कलासुआ, नाथू, हकाया पारगी, रमणलाल, कांता निवासी मड़कोला के यहां बिजली चोरी पकड़े जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए।मीटर से पहले ही वायर को काट कर कनेक्शन जोड़ लिया और बिजली चोरी की जा रही थी

शेयर करे

More news

Search
×