Home News Business

संक्रमित महिला के संपर्क में आए 35 लोगाें की रिपोर्ट निगेटिव

Banswara
संक्रमित महिला के संपर्क में आए 35 लोगाें की रिपोर्ट निगेटिव
@HelloBanswara - Banswara -

सभी करीबी लोगों के सात दिन बाद फिर लेंगे सैंपल, सभी होम आइसोलेट, इस दौरान बाहर निकले तो होगी कार्रवाई


बीते तीन दिनों में जिले में अलग-अलग जगहों पर कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद रैपिड एक्शन टीम संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री निकालकर सैंपलिंग में जुटी हुई है। मंगलवार को खांदू काॅलाेनी में संक्रमित मिले बुजुर्ग से संपर्क में आए 35 लोगों की जांच की गई, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से यह पता नहीं चल पाया है कि बुजुर्ग संक्रमित हुआ कैसे? क्योंकि उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं मंगलवार देररात को मेतवाला में 55 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो रातो-रात क्लोज कांटेक्ट के करीब 6 लोगों के सैंपल लिए गए, लेकिन बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए। संक्रमित के संपर्क में आए करीब 24 लोगों की लिस्टिंग की गई है। बुधवार को 6 अन्य लोगों को जांच के लिए सीएचसी लाया गया है। इधर शहर के सूर्यानंद नगर बुधवार को पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए 20 लोगों के बुधवार को सैंपल लिए थे, जिनकी सभी की रिपोर्ट गुरुवार शाम को निगेटिव आ चुकी है। ऐसे में अब सभी को सख्त रूप से 14 दिन तक होम आइसोलेट किया जाएगा। डॉ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि असर वायरस का नहीं दिखने के कारण रिपोर्ट निगेटिव आ सकती है, इसलिए 7 दिन बाद सभी क्लोज काॅन्टेक्ट में अाए लाेगाें की फिर से जांच होगी। इधर, कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद सूर्यानंद नगर निवासी महिला के समाजजनों में भी डर बढ़ गया है, जिस कारण समाज के कुछ लोग एमजी अस्पताल अपनी कोरोना जांच कराने पहुंचे। हालांकि डॉक्टरों ने फिलहाल सैंपल लेने से इनकार किया। उनका कहना था कि संपर्क में आए लोगों में कोई संक्रमित मिलता है तो जांच कर दी जाएगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×