Home News Business

भूंगड़ा, गढ़ी, अरथूना, बागीदाैरा और शेरगढ़ में डेढ़ इंच बारिश, फिर खुले माही बांध के सभी 16 गेट

Banswara
भूंगड़ा, गढ़ी, अरथूना, बागीदाैरा और शेरगढ़ में डेढ़ इंच बारिश, फिर खुले माही बांध के सभी 16 गेट
@HelloBanswara - Banswara -

दाे दिन मानसून ब्रेक के बाद शुक्रवार को जिले में मौसम का मिजाज फिर बदल गया। दोपहर तक बादल छाए रहने के बाद शाम को कहीं मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात तक चलता रहा। शुक्रवार को जिले में हुई तेज बारिश से नदी, नाले, एनीकट और तालाब ऑवरफ्लो होकर छलकने लगे। वहीं सड़कों और पुलियाओं पर भी पानी बहने लगा। इस साल मानसून की मेहरबानी से माही बांध भी बहुत कम समय में भर गया। अधिक बारिश के कारण माही बांधी के सभी 16 गेट शुक्रवार को भी खोलने पड़े। जिले और शहर में दोपहर बाद कहीं-कहीं झमाझम बारिश हुई। नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बांसवाड़ा में 1 िमलीमीटर, केसरपुरा 5, दानपुर 5, भूंगड़ा 36, गढ़ी 38, अरथूना 35, बागीदाैरा 38, शेरगढ़ 35, सज्जनगढ़ मेें 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मही बांध में पानी की आवक तेज होने से बीती रात माही बांध के गेट खाेले गए, जाे शुक्रवार सुबह 9 बजे तक खुले रहे। उसके बाद पानी की आवक कम हाेने पर बांध के आठ गेट बंध किए गए और आठ गेट खुले रख बांध से पानी छाेड़ा गया। सुबह 9 बजे तक बांध के 8 गेट एक मीटर और 8 गेट आधा मीटर ऊंचाई तक खोलकर बांध में पानी की आवक 1049 क्यूमेक की दर से हाेने पर बांधा से 2033.6 क्यूमेक पानी छाेड़ा गया। इधर उपग्रह से प्राप्त चित्र के आधार पर मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

बागीदौरा में दो घंटे मूसलाधार, सड़कों पर भरा 1 फीट तक पानीबागीदौरा. शुक्रवार दोपहर बाद बागीदौरा क्षेत्र में दो घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण नीचली बस्तियों और घरों में पानी घुस गया। बागीदौरा के नया बस स्टैंड से कस्बे में जाने वाली सड़क पूरी तरह से तालाब बन गई। सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। ऐसे में कई लोगों को आने-जाने में समस्या हुई। वहीं पानी की निकासी नहीं होने के कारण वहां देर तक पानी जमा रहा। आनंदपुरी, शेरगढ़, सल्लोपाट, घाटोल, सज्जनगढ़ समेत कई कस्बों और गांवों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×