Home News Business

बीएसएनएल के 149 में से 95 अधिकारी कर्मचारियों ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

Banswara
बीएसएनएल के 149 में से 95 अधिकारी कर्मचारियों ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
@HelloBanswara - Banswara -

भारत संचार निगम लिमिटेड अाैर सरकार के बीच हुए समझौते के बाद लिए गए निर्णय के तहत बांसवाड़ा-डूंगरपुर सर्किल में 149 अधिकारियाें, कर्मचारियों में से 95 अधिकारी-कर्मचारियों ने वीआरएस अर्थात स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का मानस बना लिया है। जिसमें से बुधवार तक 75 अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर अतिरिक्त महाप्रबंधक सुमित दोसी ने बताया कि 3 दिसंबर स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख तय की हुई है। इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से बांसवाड़ा-डूंगरपुर में लैंडलाइन, माेबाइल, ब्राॅडबैंड, लीज लाइन अादि सेवाओं काे सुचारू रखने अाैर उसके रखरखाव में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। जिसके लिए या तो स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को फिक्स मानदेय पर रख कर बीएसएनएल अपना काम चला सकता है। वहीं दूसरे विकल्प के रूप में आउट सोर्सिंग की मदद से भी सेवाएं सुचारू रखने के प्रयास किए जा सकते हैं। अभी बांसवाड़ा -डूंगरपुर जिले में 75 हजार मोबाइल उपभाेक्ता, तीन हजार ब्रॉडबैंड कनेक्शन, चार हजार लैंड लाइन टेलीफोन कनेक्शन, पांच साै लीज़ लाइन कनेक्शन हैं।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×