Home News Business

सिविल लाइन में बने मीरा पार्क में बनेगा ओपन जीम

Banswara
सिविल लाइन में बने मीरा पार्क में बनेगा ओपन जीम
@HelloBanswara - Banswara -

मोहन कॉलोनी स्थित सिविल लाइन के मीरा पार्क की बदहाली अब दूर होने वाली है। पार्क डेवलपमेंट को लेकर उपाध्याय पार्क के बाद मीरा पार्क नगर परिषद का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगा। जहां ओपन जीम, ट्रेकिंग वॉक, बच्चों के खेल के उपकरण के साथ साथ फ्री वाइ फाइ की योजना से आधुनिक पार्क बनाया जाएगा। इसकी घोषणा स्वयं सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने मोहन कॉलोनी विकास मंच की बैठक में कही। उन्होंने मौके पर ही एईएन विजय दांतला को पार्क की डिजाइन तैयार करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंच द्वारा वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। पार्षद मुकेश जोशी ने कहा कि चुनाव के दौरान पूरे क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग के रुप में मीरा पार्क का मुद्दा सामने आया था, इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता इस पार्क का विकास करने की है। इसके बाद ही कोई भी सम्मान ग्रहण करुंगा। मंच अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने कहा कि यह पार्क शहर का दूसरा बड़ा पार्क है। इसके पास ही कई बड़े प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी रहते हैं। लेकिन सालों से यह पार्क बदहाल था। यहां शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग घूमने के लिए आते हैं। इस अवसर पर शैलेंद्र सराफ, हेमंत पाठक, नगेंद्र दोसी, रंजना पुरोहित, शंकरलाल जोशी, विनायक जोशी, हरीश जोशी, भूषण पुरोहित, मनोज जोशी आदि मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×