Home News Business

कुवैत में वागड़वासी बहुल क्षेत्र में वृद्ध को कोरोना

Banswara
कुवैत में वागड़वासी बहुल क्षेत्र में वृद्ध को कोरोना
@HelloBanswara - Banswara -

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में गए बांसवाड़ा के दंपती, मध्यप्रदेश के दतिया में हुए ट्रेस
दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में शामिल हुए लोगों को ट्रेस करने पर बुधवार शाम को जिला प्रशासन को सूचना मिली कि बांसवाड़ा से भी कुछ लोग मरकज में शामिल होने गए थे। एसडीएम पर्बतसिंह चुंडावत ने बताया कि मदार कॉलोनी से एक दंपती मरकज में गए थे, जो वापस नहीं लौटे हैं। दिल्ली से वापस लौटने के दौरान मध्यप्रदेश के दतिया में ही उन्हें ट्रेस किया, जिस वजह से वो वहीं रुके हैं। मरकज गए लोगों में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। 64 संदिग्ध राजस्थान के ही हैं। इनमें 20 पॉजिटिव हैं।
बांसवाड़ा| कुवैत के मीना बाजार इलाके में एक वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है। यह इलाका वागड़वासी बहुल माना जाता है। बताया जा रहा है कि यह वृद्ध भी वागड़ के रहने वाले हैं। हालांकि इसकी पृष्टि नहीं हुई है। कुवैत में रोजगाररत बांसवाड़ा निवासी इजहार खान ने बताया कि मीना बाजार में ज्यादातर भारतीय और इसमें भी वागड़वासी बड़ी संख्या में निवासरत है। तीन दिन पहले मीना बाजार बिल्डिंग की पास वाली इमारत में एक बुजुर्ग कोरोना पॉजेटिव मिला। जिसके बाद उस बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया। बिल्डिंग में वागड़वासी भी मौजूद थे। इसी बिल्डिंग के पास मीना बाजार बिल्डिंग है, जिसमें भी 250 से 300 वागड़वासी है। बुधवार को उनसे मिलने गया। बिल्डिंग को लॉकडाउन कर दिया है, लेकिन भीतर वागड़वासियों के खाने-पीने केे पूरे इंतजाम है। सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इजहार ने बताया कि परिजनों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। यहां सब सुरक्षित हैं। सोशल साइट्स के जरिए अफवाह फैलाई जा रही है, जिस पर ध्यान नहीं दें।

शेयर करे

More news

Search
×