Home News Business

60 बैंकाें के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर, 300 करोड़ का लेन-देन प्रभावित

Banswara
@HelloBanswara - Banswara -

यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले के 60 बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इससे 300 करोड़ से अधिक का लेन-देन अटक गया। ऐसे में हजारों उपभोक्ता परेशान रहे।

अधिकारियों और कर्मचारियों ने वेतन रिवीजन सेटलमेंट करने, पांच दिन बैंक कार्य दिवस रखे जाने, नई पेंशन स्कीम बंद करने, पेंशन को अपडेट करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने आदि बारह मांगों का समाधान करने को कहा। शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों के कार्यालय बंद रहे, जिससे रोजाना होने वाला करीब तीन सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा। शुक्रवार से शुरू हुई हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहेगी और उसके बाद रविवार का अवकाश रहेगा। इससे अब शनिवार के बाद एटीएम में भी कैश की कमी आने की आशंका जताई जा रही है। संगठन के नेता राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बांसवाड़ा जिले में भी व्यापक असर रहा और इस व्यापक हड़ताल से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की करीब साठ बैंकों के कार्यालयों में बैंकिंग संबंधी लेनदेन बंद रहा। इस हड़ताल में सफाई कर्मचारी से लेकर मुख्य प्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। इससे किसी भी बैंक में बैंकिंग संबंधी काम नहीं हो पाया। वहीं बैंक के गेट बंद रहे और काउंटर सूने नजर आए। वहीं बैंक कर्मचारियों ने न्यू क्लॉथ मार्केट की एसबीआई बैंक शाखा के बाहर नारेबाजी की। इस दौरान क्षेत्रीय सचिव राजेश कुमार यश दोसी अभिषेक मईड़ा शरद उपाध्याय राम विकास संजीव झा सतीश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×