Home News Business

नगरपरिषद् चुनाव की लॉटरी खुल चुकी है, नगर परिषद् चुनाव के लिए राजनीती गर्माहट चालू

Banswara
नगरपरिषद् चुनाव की लॉटरी खुल चुकी है, नगर परिषद् चुनाव के लिए राजनीती गर्माहट चालू
@HelloBanswara - Banswara -

नवम्बर में प्रस्तावित नगर परिषद बांसवाड़ा पार्षदों के चुनावों के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश वर्मा की उपस्थिति में वार्डवार लॉटरी निकाली गई।

पारदर्शी तरीके से लॉटरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए गौरव नामक बालक ने पारदर्शी जार में पर्चियां निकाली। नगर परिषद बांसवाड़ा के कुल 60 वार्ड के लिए निकाली गई लॉटरी के अनुसार एस टी महिला के लिए 57 और 48 , एस सी महिला के लिए 28 नम्बर वार्ड आरक्षित हुआ। इसी तरह सामान्य महिला के लिए 56, 30, 58, 18, 34, 46, 51, 41, 54, 37, 24 और वार्ड 35, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 59, 11, 21, 47 नम्बर वार्ड आरक्षित हुआ। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 55, 33, 36, 45, 15, 6, 44, 26 और 23 वार्ड आरक्षित होंगे। इसी तरह एस टी पुरुष के लिए 1, 2, 19 और वार्ड 60 आरक्षित हुए तथा सामान्य पुरुष के लिए 3, 4, 5, 7, 8,9, 10, 12, 17, 18, 20, 22, 25, 27, 29, 31, 32, 38, 39, 40, 42, 43, 49, 50, 52 और वार्ड 53 आरक्षित हुए हैं।

इस दौरान सभापति मंजूबाला पुरोहित, उप सभापति महावीर बोहरा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ओर पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग उपस्थित थे। लॉटरी निकलने के साथ ही नगर परिषद के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और अब सभी की निगाह राजनीतिक दलों के आकाओं पर लग गई है कि वह किसको मौका देते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×