Home News Business

सांसद ने रेल मंत्री से कहा : आदिवासी क्षेत्र की रेलवे परियोजना का खर्चा केंद्र सरकार उठाए

Banswara
सांसद ने रेल मंत्री से कहा : आदिवासी क्षेत्र की रेलवे परियोजना का खर्चा केंद्र सरकार उठाए
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| सांसद कनकमल कटारा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर कई वर्षों से बंद पड़ी डूंगरपुर बांसवाड़ा रतलाम रेल परियोजना का काम शुरू करने, पूरा खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव माना रहा है तब पर इस महत्वाकांक्षी योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा कर इस पिछड़े आदिवासी इलाके के लोगों के वर्षों पुराने सपने को पूरा किया जाए। सांसद कटारा ने बताया कि इस रेल परियोजना की 2010-11 के रेल बजट में घोषणा हुई थी और 2017 तक पूरी होनी थी। परियोजना को केन्द्र और राजस्थान सरकार की पचास-पचास प्रतिशत भागीदारी से शुरू किया गया था। आरम्भ में राजस्थान सरकार ने अपनी हिस्से की राशि भी दी लेकिन बाद में भागीदारी से इंकार कर दिया, जिसकी वजह से परियोजना का कार्य कई वर्षों से बंद है जबकि 192 किलोमीटर लंबाई वाली इस परियोजना के लिए 175.56 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण सहित 185 करोड़ रु के काम करवाए जा चुके हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×