Home News Business

लेटलतीफी व बिना बताए गैर हाजिर रहने वाले कार्मिकों पर लग सकेगी लगाम, स्कूल में ठहराव भी बढ़ेगा

Banswara
लेटलतीफी व बिना बताए गैर हाजिर रहने वाले कार्मिकों पर लग सकेगी लगाम, स्कूल में ठहराव भी बढ़ेगा
@HelloBanswara - Banswara -

अब तक शिक्षा विभाग बच्चों के ठहराव को लेकर प्रयास करता आ रहा है। वहीं शिक्षकों व स्टाफ के ठहराव की सुनिश्चितता के लिए अब राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति आनॅलाइन करने शाला दर्पण में स्टाफ की दैनिक उपस्थिति माड्यूल शुरू किया हैं। जिसे 16 जनवरी से नियमित संधारण करना होगा। नतीजतन राजकीय कर्मचारियों में आए दिन कार्मिकों की लेट लतीफी व बिना बताए गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर लगाम लग सकेगी। निदेशक हिमांशु गुप्ता माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा जारी आदेश जारी में बताया कि दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया पीईईओ स्तर पर की जाएगी। जिसमें पीईईओ अधीनस्थ सभी स्कूलों को भी निर्धारित समय पर स्टाफ उपस्थिति का विवरण पीईईओ को देंगे और पीईईओ शाला दर्पण पर ऑनलाइन फीडिंग करेंगे। निदेशक के मुताबिक ब्लाॅक, जिला, संभाग स्तर पर क्रमशः सीबीईओ, सीडीईओ व रेंज आईडी द्वारा उनके लाॅगिन से उपलब्ध जानकारी के आधार पर सतत व नियमित पर्यवेक्षण व जांच की जाएगी। शाला दर्पण पर कार्मिक अपनी लाॅगिन आईडी से अपना अवकाश आवेदन स्टाफ पाॅर्टल विंडों में ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए उसमें अवकाश का विवरण भी देना होगा। बाद में लीव रिक्वेस्ट एप्लाईड पाॅप अप पर बंद कर सबमिट करना होगा। जिस पर स्कूल शाला दर्पण पर अवकाश स्वीकृत करने समुचित कार्रवाई की जाएगी। आवेदक लीव स्टेटस में अपने आवेदन की स्वीकृति भी देखी जा सकेगी।

ऐसे होगी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज : शाला दर्पण पर लाॅगिन कर स्टाफ टेब में स्टाफ डेली अटेंडेंस माड्यूल में पीईईओ स्वयं की स्कूल व अधीनस्थ स्कूलों के कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित होंगे। जिसमें ड्राॅपडाउन मेन्यू से उपस्थिति/अवकाश/यात्रा/अन्यत्र ड्यूटी/अनुपस्थिति का चयन कर अंकित करना होगा। इसके बाद मार्क अटेंडेंस पर क्लिक कर पाॅप अप विंडो में समस्त कार्मिकों की उपस्थिति में संबंध में अंकित जानकारी का अवलोकन कर संशोधन होने पर गो-बेक टू मोडिफाई विकल्प के जरिए वांछित संशोधन किया जा सकेगा। तदुपरांत समस्त प्रविष्टियां पूर्ण होेने पर येस मार्क अटेंडेंस पर एंटर द्वारा उपस्थिति अंकन करना होगा। जिससे हरे रंग का संदेश आॅल स्टाफ अटेंडेंस सेव्ड सक्सेसफुली प्रदर्शित होगा। साथ ही स्टेटस पर राइट का चिह्न अंकित होगा। ऑनलाइन उपस्थिति अंकन के लिए सम्पूर्ण कैलेंडर दिवस मध्य रात्रि तक में प्रविष्ट किया जा सकने की फिलहाल व्यवस्था की गई हैं। समय पर उपस्थिति ऑनलाइन नहीं करने पर संस्थाप्रधान/पीईईओ जिम्मेदार होगा।

 

शेयर करे

More news

Search
×