Home News Business

व्याख्याता भर्ती परीक्षा केंद्र 400 किमी दूर जाेधपुर में, चुनाव ड्यूटी, तेज सर्दी में परीक्षा से दूरी बना रहे अभ्यर्थी

Banswara
व्याख्याता भर्ती परीक्षा केंद्र 400 किमी दूर जाेधपुर में, चुनाव ड्यूटी, तेज सर्दी में परीक्षा से दूरी बना रहे अभ्यर्थी
@HelloBanswara - Banswara -

आगामी 3 जनवरी से 13 जनवरी को प्रदेशभर में व्याख्याता भर्ती परीक्षाएं होने वाली हैं। पिछले दो से तीन माह से इस परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सरकार और आरपीएससी तय तारीखों में ही परीक्षा कराने पर अड़े हुए हैं। शुरुआत में यह विरोध इसलिए था कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा में हजारों शिक्षक शामिल है, लेकिन उनकी ड्यूटी पंचायतीराज चुनाव के कामों में लगा रखी है। इसी बीच अगले माह से स्कूलों में भी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से स्कूलों में भी पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी पर भी असर पड़ा है। इसी बीच तीसरी बड़ी आफत यह सामने आ रही है, कि प्रदेशभर में इन दिनों शीतलहर और ओलावृष्टि का असर बना हुआ है। जिस कारण 300 से 500 किमी दूर बने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना अभ्यर्थियों के लिए मुश्किल बना हुआ है। विशेषतौर पर महिलाओं और दिव्यांग जनों के लिए यह परेशानी अधिक है, जो इतना लंबा सफर तय नहीं कर सकते। इस हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी में जहां व्यक्ति अपने निजी कामों के लिए भी बाहर निकलने से पहले सोचता है, वहीं इनके परीक्षा सेंटर 300-400 किमी दूर दूसरे संभाग में अाए हैं। इनके सामने पंच-सरपंच के चुनाव में ड्यूटी देने या परीक्षा में से किसी एक काे चुनने की चुनौती भी है। दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के लिए सर्दी में यह परीक्षा सबसे ज्यादा मुसीबत वाली है। इन्हें परीक्षा देने के लिए एक दिन पहले सेंटर जाना पड़ेगा और सेंटर पर तीन दिन तक रहना पड़ेगा। परीक्षा सेंटर पहुंचने के लिए भी सफर करना होगा। वहीं जिन महिलाओं के बच्चे छोटे हैं, उन्हें साथ लेकर जाना पड़ेगा। उनको संभालने के लिए परिजन को भी साथ ले जाना होगा।

बांसवाड़ा के अभ्यर्थियों को जोधपुर में दिया सेंटर: टीएसपी क्षेत्र बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र जोधपुर में हैं। ऐसे में चुनौती तो वहां तक समय पर पहुंचने की है। क्योंकि बस के सिवाय अन्य कोई विकल्प जोधपुर पहुंचने का इस आदिवासी इलाके में दूसरा नहीं है। वहीं कोई अभ्यर्थी उदयपुर से जोधपुर पहुंचना भी चाहे तो वहां से जोधपुर के लिए कोई सीधी ट्रेन भी नहीं है। ऐसे में परीक्षा के पहले दिन बस में जगह मिलना ही मुश्किल रहेगा। यह दिक्कत बांसवाड़ा की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के 9 लाख 63 हजार 190 अभ्यर्थियों के लिए हैं, जिनके केंद्र दूसरे संभाग में बनाए गए हैं।
पांच हजार पदों पर तीन ग्रुप में होंगी परीक्षाएं: स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2018 के 5000 पदों पर विषयवार तीन ए, बी व सी ग्रुप बनाए गए हैं। इनकी परीक्षा तीन से 13 जनवरी के बीच होगी। जिसमें 3 तारीख को होने वाली हिन्दी और जीके की परीक्षा में करीब दाे लाख 49 हजार 983 और 4 को होने वाली संस्कृत विषय की परीक्षा में 83 हजार 606 और राजस्थानी में 2562 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

बांसवाड़ा के 200 बीएलओ को देनी है परीक्षा: जिले में कुल अभ्यर्थी 6 से 8 हजार के करीब बताए जा रहे हैं। जिनमें 200 शिक्षक ऐसे हैं जो इन दिनों पंचायतीराज चुनाव के तहत बीएलओ का काम काम भी संभाल रहे हैं। प्रदेश में सवा लाख बीएलओ व्याख्याता भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जो सात तारीख से होने वाले पंचायत चुनाव में ड्यूटी दे रहे हैं। इनका कहना है कि कुछ जगह ऐसी है, जहां चुनाव नहीं है उनको हटा भी दिया जाए तब भी करीब 70 हजार बीएलओ ऐसे हैं जिनको परीक्षा देनी है। गौरतलब है कि जोधपुर और जयपुर में दो दिन से परीक्षा के केंद्र को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। जाेधपुर में तो विद्यार्थियों ने कोर्ट में जाने तक की बात कही है। वहीं जयपुर में कुछ अभ्यर्थी नया केंद्र बनाने को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे

अभ्यर्थियों की परेशानी : टीएसपी क्षेत्र के विद्यार्थियों का सवाल- उदयपुर में क्याें नहीं दे सकते हैं केंद्र

आरपीएससी की ओर से जारी कार्यक्रम
3 जनवरी. ग्रुप ए के लिए जीके का पेपर सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक। दोपहर की पारी में 2:00 से 5:00 तक हिंदी का पेपर।
4 जनवरी. संस्कृत सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक। दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक राजस्थानी विषय।
6 जनवरी. ग्रुप बी का जीके सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक। दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राजनीति विज्ञान का पेपर होगा।
7 जनवरी. भूगोल और संगीत सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक। दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक जीव विज्ञान का पेपर होगा।
8 जनवरी. अर्थशास्त्र 9:00 से 12:00 बजे तक। दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक लोक प्रशासन और भौतिक विज्ञान का पेपर।
9 जनवरी. ग्रुप सी का जीके का पेपर सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक। दोपहर 2:00 से 5:00 तक इतिहास।
10जनवरी. अंग्रेजी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक। दोपहर 2:00 से कॉमर्स व एग्रीकल्चर के पेपर।
11 जनवरी. केमिस्ट्री सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगा। दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक समाजशास्त्र।
12 जनवरी. गणित सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर 2 से 5:00 बजे तक होम साइंस।
13 जनवरी. पंजाबी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक ड्राइंग।

अभ्यर्थियों ने भी अब परीक्षा से बनाई दूरी
मेरे हिंदी विषय का पेपर 3 जनवरी को है जोधपुर में है। पहले से ही टीएसपी क्षेत्र में हैं और ऐसे में इतने दूर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इतनी ठंड में छोटे बच्चों को 500 से 600 किमी दूर जाना संभव नहीं है। ठंड में बीमार होेने का खतरा तो हैं ही, लेकिन पारिवारिक परेशानी भी दूर जाने में आ रही हैं, इस कारण परीक्षा नहीं देने का निर्णय लिया है। योगिता द्विवेदी, तलवाड़ा, अभ्यर्थी

टीएसपी क्षेत्र के विद्यार्थियों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। जब भर्ती परीक्षा का टीएसपी का कैडर अलग है तो जोधपुर में परीक्षा केंद्र बनाने का क्या औचित्य। यहां के लोगों के लिए बड़ी परेशानी यह है कि वो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। जोधपुर जाने में कम से कम 5 हजार का खर्च होगा। सरकार को उदयपुर संभाग में ही केंद्र बनाना चाहिए था। रोहित रावल, खड़गदा, अभ्यर्थी

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×