Home News Business

सुरक्षा बलों को निर्देश- 1000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन ने घुसपैठ की तो मार गिराएं

Banswara
सुरक्षा बलों को निर्देश- 1000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ रहे ड्रोन ने घुसपैठ की तो मार गिराएं
@HelloBanswara - Banswara -

नई दिल्ली. पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों द्वारा भारत में विस्फोटक और ड्रग्स भेजे जाने की घटनाओं के बीच सुरक्षा बलों को नए आदेश दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई को सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को अब निर्देश दिए गए हैं कि वे सीमा में घुसपैठ करने वाले ऐसे ड्रोन को मार गिराएं, जो 1000 फीट या इससे कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहा हो। 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अगर कोई ड्रोन 1000 फीट की ऊंचाई से ऊपर उड़ान भरता है तो इस स्थिति में एजेंसियां आखिरी फैसला करेंगी। क्योंकि, इस ऊंचाई पर उड़ने वाला फ्लाइंग ऑब्जेक्ट कोई विमान भी हो सकता है।

7 सितंबर को हुसैनीवाला बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया था। इसके अगले दिन भी यहां बीएसएफ को एक ड्रोन दिखाई दिया था। यह ड्रोन करीब 400 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और सीमा के भीतर 5 किमी तक आ गया था। सुरक्षा बलों ने फायरिंग कर इसे मार गिराने की कोशिश भी की थी।

 

हुसैनीवाला बॉर्डर से 5 किमी अंदर घुस आया था पाक का ड्रोन

जिले के डीएसपी डीएसपी सुखविंद्र पाल सिंह ने कहा था- ड्रोन भेजे जाने का मकसद ड्रग्स भेजना या हथियार भेजना हो सकता है। इस घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

24 सितंबर को पंजाब के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने बताया था कि पाक से 9-16 सितंबर के बीच करीब 8 चीनी ड्रोन के जरिए 80 किलो विस्फोटक सामग्री पंजाब और जम्मू-कश्मीर भेजी गई।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाक के आतंकी संगठन पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बड़े धमाकों की साजिश रच रहे हैं। पाक सेना और आईएसआई आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का समर्थन कर रही है।

2 सितंबर को पंजाब के तरनतारन से केजेडएफ के 4 सदस्य गिरफ्तार किए गए थे। इनमें से एक आतंकी आकाशदीप की निशानदेही पर ड्रोन बरामद किया गया था

शेयर करे

More news

Search
×