Home News Business

जैनेन्द्र त्रिवेदी द्वारा सभापति पदभार सँभालने के बाद दिए निर्देश

Banswara
जैनेन्द्र त्रिवेदी द्वारा सभापति पदभार सँभालने के बाद दिए निर्देश
@HelloBanswara - Banswara -

नगर परिषद् में नए सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी द्वारा पदभार सँभालने के बाद आज 11 बजे एवं 3 बजे समस्त कर्मचारियों की बैठक की गई। जिसमे तकनिकी सहायक दिलीप गुप्ता, आयुक्त प्रभुलाल भाबोर, सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, कार्यालय सहायक, सहायक नगर नियोजक,, सहायक अग्निशमन अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, आदि कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में निम् बिंदु पर चर्चा एवं निर्देश दिए गए।

  1. सभी कर्मचारियों को टीम वर्क से परिवार की तरह एवं निर्भीक होकर कार्य करना।
  2. शिकायत मिलने पर उसी समय उसका समाधान हो, समस्या होने पर सीधे सभापति से संपर्क करे।
  3. कर्मचारियों को कार्य के प्रति पूर्ण गोपनीयता बरते जाने, भवन में स्थापित कांच के कमरे में कांच पर ब्लैक फिल्म लगवाई जावे ताकि गोपनीयता से कार्य निष्पादित हो सके। नियमानुसार आर.टी.आई. के अंतर्गत सुचन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
  4. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यूजर चार्ज वसूली प्रारंभ होगी।
  5. प्लास्टिक एकत्रित करने वालो को पारितोषिक दिया जावे। प्राप्त प्लास्टिक का नियमानुसार निस्तारण करवाया जावे।
  6. पैराफारी क्षेत्र में रिक्त भूमि एवं अतिक्रमित को चिन्हित कर भूमि विक्रय की योजना बने जावे, जिससे नगर परिषद् को राजस्व प्राप्त हो सके।
  7. अतिक्रमण को चिन्हित कर भिमी पर फेंसिंग करवाई जाए।
  8. व्यवसायिक भवन चिन्हित कर कामर्शियल चार्ज वसूला जाए। बिना स्वीकृति के बने भवनों का विद्युत विच्छेद की कार्यवाही की जाये।
  9. आवासियों भवनों के बाहर दुकानों से व्यावसायिक शुल्क वसूल किया जावे।
  10. भवन निर्माण स्थल पर नगर परिषद् द्वारा सुचना पट्टा तैयार कर लगवाया जावे ताकि बिना स्वीकृति भवन के निर्माण को रोका जा सके।
  11. शहर के अंदरूनी क्षेत्र में पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जावे एवं कार्य योजना तैयार कर वाहनों की पार्किंग करवाई जावे।
  12. बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने के लिए व्हाट्सउप नंबर 9460247247 पर पोल नंबर का फोटो भिजवाने जाने हेतु नागरिकों से अपील की जावे।
  13. नगर परिषद् भवन में सी.सी.टी.वि. कैमरे लगवाए जावे।
  14. 1100 लारियों हेतु स्ट्रीट वेंडर को लाइसेंस जारी कर लारी के ऊपर तख्ती लगवाई जावे एवं इसका पंजीयन एवं प्रतिमाह नियमानुसार शूल वसूल किया जावे।
  15. नगर परिषद को दुकानों का पिछले वर्षों के किराये में 10 प्रतिशत वृधि कर वसूल किया जावे। जिन दुकानों का किराया नहीं आ रहा है उन्हें खाली करवाई जाए। कागदी कोम्प्लेक्स में स्थित दुकानों हेती उपाध्याय पार्क से जवाहर पुल का रास्ता खुलवाया जाने की कार्यवाही की जावे।
  16. वाटिकाओं का पंजीयन कर निर्धारित शुल्क वसूल किया जावे साथ ही वाटिकाओं और व्यवसायिक भावों के बाहर की जावे वाली पार्किंग को उनके भवन में करवाये जाने की कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये जावे।
  17. आजाद चौक स्थित सब्जी मंडी को विकसित किया जावे और हाउसिंग बोर्ड और खान्दू कॉलोनी में सब्जी मंडी चालु करने के निर्देश दिए।
  18. नगर परिषद् में क्लब हाउस तैयार किया जावे।
  19. नगर परिषद् के राजस्व के लिए व्यवसायिक भवनों का निर्माण कर किराया प्राप्त करने के लिए योजना बनाई जावे।
  20. भूखंड की नीलामी करने से पूर्व उसे क्षेत्र में सड़क एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
  21. सड़क एवं नाली निर्माण हेती 10 प्रतिशत से अधिक के बिलों कार्यों के जारी वार्ड आर्डर को तत्काल निरस्त किया जावे एवं जो कार्य प्रारंभ हो चुके उन्हें तुक्वाया जावे, जिसके कार्यादेश जरी नहीं हुवे उने निरस्त किया जावे। ताकि गुणवत्ता के अनुसार कार्य करवाया जावे।
  22. अम्बामाता मार्किट में व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण करवाए सके।
  23. नगर परिषद् परिसर में स्थित निन्दयल सभा भवन एवं पार्क स्थल को पार्किंग स्थल हेतु विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जावे साथ ही कुशलबाग मैदान में भूमिगत पार्किंग हेतु कार्य योजना तैयार की जावे।
  24. परिषद् द्वारा हरे कला की बाल्टी प्रत्येक घर को कचरा एकत्रित करने हेतु उपलब्ध करवाई गई है जो गिले कचरा एकत्रित करने के लिए है। सुखा कचरा एकत्रित करने हेतु नील कलर की बाल्टियाँ प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक स्थल हेतु उपलब्ध करवाए जावे।
  25. सड़कों की सफाई के हेतु रोड स्वीपिंग मशीन क्रय की जावे।
  26. नगर परिषद् के वाहनों एवं संवेदक द्वारा चलाये जा रहे हूपर-टिपर वाहनों को जी.पि.एस. सिस्टम से जोड़ा जाकर मोनिटरिंग की जावे।
  27. प्लास्टिक केरी बेग की रोकथाम इति विभिन्न स्थानों पर क्लॉथ वेडिंग मशीन लगवाई जाकर कपडे की तैलीय तैयार की जावे।
  28. स्टाफ को आई.डी. कार्ड एवं ड्रेस उपलभ करवाया जावे।
  29. जमादार को खुली भ्खंदों, कचरे ढेर की सूचि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिएगए।
  30. संवेदक को प्रत्येक दो वार्डों में एक हूपर टिपर वाहन कचरा एकत्रित करने हेतु लगाये जाने के निर्देश दिए।
शेयर करे

More news

Search
×