Home News Business

माही डैम के सभी 16 गेट आधा मीटर खोले

Banswara
माही डैम के सभी 16 गेट आधा मीटर खोले
@HelloBanswara - Banswara -

मध्य प्रदेश क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण एक बार फिर से माही डैम के सभी 16 गेट खोल दिए गए है। यह 16 गेट फिलहाल आधा-आधा मीटर खोले गए हैं और इनसे 60000 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है यानी कि लगभग 17 लाख लीटर पानी की निकासी प्रति सेकंड हो रही है। जिले और शहर में बीते 24 घंटे से हल्की-हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है हालांकि कुछ जगह अच्छी बारिश भी हुई. आज सुबह 8:00 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो कुछ देर चलने के बाद मंद पड़ गया पर 10:30 बजे फिर से बहुत तेजी से बारिश आई। जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया। अगर बात आंकड़ों की करें तो बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा में लगभग 2 इंच बारिश बारिश हुई है। वही केसरपुरा, दानपुर, लोहारिया और शेरगढ़ क्षेत्र में आधा-आधा इंच जबकि मूंगड़ा में करीब 2 इंच बारिश हो चुकी है। गढ़ी, अरथुना बागीदौरा ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर भी लगभग डेढ़ से 2 इंच बारिश हुई है। जबकि कुशलगढ़ में 2 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है। इधर मध्यप्रदेश में हो रही तेज बारिश के कारण माही डैम के सभी 16 गेट खोल दिए गए हैं जिनकी ऊंचाई वर्तमान में आधा-आधा मीटर रखी गई है। डैम से इस समय 60000 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है.     

शेयर करे

More news

Search
×