Home News Business

बांसवाड़ा में बारिश के साथ ओले गिरे:दिनभर की उमस और गर्मी से मिली शाम को राहत, पहले बादल छाए फिर ठंडी हवा के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर

Banswara
बांसवाड़ा में बारिश के साथ ओले गिरे:दिनभर की उमस और गर्मी से मिली शाम को राहत, पहले बादल छाए फिर ठंडी हवा के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर
@HelloBanswara - Banswara -

नया पश्चिमी विक्षोभ तंत्र सक्रिय होने से गुरुवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज अंधड़ और कड़ाके की बिजली के साथ शाम 6.30 बजे से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे पहले दिन में बादल छाने और ठंडी हवा चली। शाम को उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर 15 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार से तेज अंधड़ और हवा चलने के साथ तेज बारिश होने से बांसवाड़ा शहर, मध्यप्रदेश की सीमा से सटे आबापुरा, बदरेल, तलवाड़ा में बारिश हुई। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शाम को घनघोर घटाएं छाने के साथ पहले हल्की और बाद में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे लोगों ने दिनभर की तेज गर्मी से राहत महसूस की। जिसका कारण वातावरण में हवा के साथ आई नमी से आद्रता 38 प्रतिशत दर्ज की गई। जिले में कुछ इलाकों में तेज बारिश होने से गेहूं की कटी फसल को काफी नुकसान हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर डॉ. हिमांशु शर्मा ने 12 अप्रैल को कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। 13 अप्रैल को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के उपर प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की अधिक संभावनाएं हैं। वहीं 13 और 14 अप्रैल को जिले के कुछ भागों में तेज मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। इस दौरान बिजलियां चमकने, बिजलियां गिरने,ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा 15 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। डॉ.शर्मा ने बताया कि 18 और 19 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की पूरी संभावना है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×