Home News Business

जिले में 346 से बढ़कर 419 पंचायतें हुई, 74 नए सरपंच चुनकर आएंगे

Banswara
जिले में 346 से बढ़कर 419 पंचायतें हुई, 74 नए सरपंच चुनकर आएंगे
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में पांचवड़ा को बनाई नई पंचायत, पंचायत पुनर्गठन की नई अधिसूचना जारी
 

15 नवंबर को पंचायतीराज विभाग की ओर से पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें जिले में 73 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई थी। इसके बाद सोमवार को नई अधिसूचना जारी की है जिसमें एक नई ग्राम पंचायत को जोड़ा गया है। अरथूना पंचायत समिति की पादेड़ी ग्राम पंचायत में से पांचवड़ा को अलग कर नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है। जिसके अनुसार अब 74 नई ग्राम पंचायतों में पहली बार चुनाव होंगे। पांचवड़ा को यह दर्जा वहां की जनसंख्या को देखते हुए दिया गया है। वहां पर 2333 की जनसंख्या है। विभाग द्वारा पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, अब इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन करीब करीब असंभव है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर अगले कुछ दिनों में आचार संहिता लगाई जा सकती है। करीब 5 से 6 माह से चल रही पुनर्गठन की इस प्रक्रिया में सरकार की ओर से बांसवाड़ा जिले की काफी अनदेखी की गई है। जिले में एक भी नई पंचायत समिति नहीं जोड़ी गई। पहले भेजे प्रस्तावों में गनोड़ा और सरेड़ी बड़ी को जोड़ा गया था, वहीं दूसरे प्रस्ताव में छोटी सरवा, आंबापुरा और मुडासैल के प्रस्ताव भेजे गए। लेकिन अधिसूचना में सरकार ने सभी पंचायत समितियों के प्रस्तावों को खारिज कर दिया। ऐसे में इन पंचायतों के लोगों में काफी रोष भी है। गनोड़ा को पंचायत समिति बनाने की मांग सालों से चल रही है। ऐसे में अब उनकी मांग भी खारिज हो चुकी है। गौरतलब है कि पहले जिले में 346 पंचायतें थी, 15 नवंबर को विस्तार 73 नई बनाई और अब एक और पंचायत पांचवड़ा को नाम जोड़ा गया है।

 

शेयर करे

More news

Search
×