Home News Business

शरणस्थान चर्च का स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया

Banswara
शरणस्थान चर्च का स्थापना दिवस केक काट कर मनाया गया
@HelloBanswara - Banswara -

शरणस्थान चर्च परिसर में पास्टरेट कम्युनिटी सेंटर बांसवाड़ा द्वारा आराधना हुई । सर्वप्रथम रेवरेंड डिक्सन विल्सन ने प्रार्थना की, राजेश आमोस, दीपक सिंह ने पवित्र बाइबल में से पढ़ा। अय्युब मावची उदयपुर ने मसीही गीत प्रस्तुत किए, सामुहिक स्वर में मसीही गीत गाए गए.

 उपदेशक रेवरेंड सुरेश बाबू केरल राज्य ने अंग्रेजी भाषा में उपदेश दिया। उपदेश का हिंदी भाषा में अनुवाद संतोष वर्गिस डूंगरपुर ने किया. अन्त में रेवरेंड अजय डामोर चर्च प्रभारी ने प्रार्थना की व आशीष वचन कहा. साथ ही शरणस्थान चर्च का स्थापना दिवस मनाया गया. दोपहर 12.00 बजे शरणस्थान पास्टरेट कम्युनिटी सेंटर बांसवाड़ा से शरणस्थान चर्च में एक रैली के रूप में प्रवेश किया दीपक सिंह ने प्रभु यीशु क्राइस्ट की जय जयकार के नारे लगाए, रैली में गीत गाया गया आओ जग के लोग यीशु क्राइस्ट राजा बुलाते हैं इस गीत के साथ चर्च में प्रवेश किया चर्च में सामुहिक स्वर में गीत गाया गया.

चर्च के बाहर परिसर में मसीही मिशन विद्यालय की सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका ने केक काटा तथा अपने अनुभव बताएं। वरिष्ठ रेवरेंड लवजी डामोर ने शरणस्थान चर्च का  इतिहास बताया ही साथ अल्पाहार किया का आयोजन किया गया. अन्तिम प्रार्थना रेवरेंड लवजी डामोर ने प्रार्थना की वआशीष वचन कहा |

शेयर करे

More news

Search
×